Share Market: Ambuja Cements के शेयर 52 वीक हाई के करीब, 1 हफ्ते में दिखाई 10% की तेजी
आज के कारोबार में Ambuja Cements में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर इंट्राडे में आज इस शेयर ने 4 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 425.25 रुपये का स्तर छुआ। जो इस स्टॉक का पिछले 9 महीने का हाई है। यह स्टॉक नवंबर 2021 के बाद अपने हाइएस्ट लेवल पर नज़र आ रहा है। इस स्टॉक में 8 सितंबर 2021 को 443 रुपये का अपना 52 वीक हाई बनाया था। आज की तेजी में यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई के करीब पहुंच गया है।
गौरतलब है कि कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने स्विजरलैंड की Holcim अडानी ग्रुप द्वारा अंबुजा सीमेंट और एसीसी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी की खबर के साथ ही अंबुजा सीमेंट में अच्छी तेजी आती नजर आई है।
इंडस टावर्स में वोडाफोन की बची हुई हिस्सेदारी खरीद सकता है CPDQ: रिपोर्ट
बता दें कि पिछले 1 हफ्ते में अंबुजा सीमेंट का स्टॉक 10 फीसदी भागा है। जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स 1 फीसदी से भी कम चढ़ा है। 2.45 बजे के आसपास एनएसई पर अंबुजा सीमेंट का शेयर 16.10 रुपये यानी 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 425.75 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं एसीसी का शेयर एनएसई पर 21.70 रुपये यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2344.55 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था।
बता दें कि अडानी ने मई महीने में 10.5 अरब डॉलर ( 81,339 करोड़ रुपये) में अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के चलते अडानी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। हालांकि देश की सीमेंट सेक्टर पर पहले नंबर पर अल्ट्राटेक है।
पिछले 6 महीनों अंबुजा सीमेंट और एसीसी के शेयरों पर नजर डालें तो अंबुजा सीमेंट में 23 फीसदी, और एसीसी में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 3 फीसदी की बढ़त आई है।