Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही 468 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों की एक दिन में ₹2.5 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति, भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 19 दिसंबर को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स में जहां 468 अंकों की उछाल देखी गई, वहीं निफ्टी वापस 18,400 के स्तर के ऊपर जाकर बंद हुआ। ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में खासतौर से तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 2.55 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला
भारतीय शेयर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ हुई बंद (भारतीय शेयर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ हुई बंद )

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 19 दिसंबर को तेजी के साथ बंद हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 0 76 फीसदी या 468, 38 अंक बढ़कर 61,806 19 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 0 83% फीसदी या 151 45 अंक की उड़ान के साथ 18 420.45 के स्तर पर पहुंच गया। ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में आज खासतौर से तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ शेयर मोयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
यह भी पढ़े- कोठी के निचे पड़ी गेंडे वाली चवन्नी बनाएगी आपको लखपति, जानिए क्या है इसे बेचने का तरीका
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयी तेजी कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 288 01 लाख करोड़ (The total market capitalization of the Bombay Stock Exchange increased today to 288 01 lakh crores)

बाजार में तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 288 01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 16 दिसंबर को 285 46 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2 55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर को मिली बढ़त (25 out of 30 Sensex stocks gained)
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक काल देखने को मिली, उनमें क्रमशः महिंद्रा एंड महिंद्रा , पावर ग्रिड , भारती एयरटेल , बजाज Finserve और एचडीएफसी का नाम शामिल हैं। इन शेयरों में 1.75 फीसदी से लेकर 2.97% तक की तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज लुढ़के (These 5 Sensex stocks fell today)

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के 5 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इन शेयरों में क्रमश टीसीएस इंफोसिस , टाटा मोटर्स सन फार्मा (Sun Pharma) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का नाम शामिल है। ये सभी शेयर आज 0.47 फीसदी से लेकर 107 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए है।
325 शेयरो में लगा अपर सर्किट (Upper circuit installed in 325 shares)
BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक सोमवार १९ दिसंबर को करीब 325 शेयरों ने अपने ऊपरी सर्किट की सीमा को छुआ। जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा है, उनमें बजाज हिंदुस्तान शुगर, एक्सिस कैड्स टेक्नोलॉजीज , जिंदल पॉली इनवेस्टमेंट , शेमारू एंटरटेनमेंट , एसआईएल इनवेस्टमेंट और पालेड टेक्नोलॉजीज आदि शामिल रहे। इसके अलावा 179 शेयर आज ऐसे भी रहे, जिनमें लोअर सर्किट लगा है।

151 शेयरो में छुपा अपना नया 52-वीक हाई (151 shares hide their new 52-week high)
तेजी भरे माहौल के बीच आज कम से कम 151 शेयर ऐसे रहे, जो उछाल के साथ पिछले एक साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। इन शेयरों में अनुभव इंफ्रास्ट्रक्टर , भारत बिजली . ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, , सीएसबी बैंक जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस , वी गार्ड इंडस्ट्रीज और वेस्ट लीजर रिजॉर्ट्स आदि शामिल रहे। वहीं करीब 53 शेयर ऐसे भी रहे. जिन्होंने आज कारोबार के दौरान लुढ़ककर अपने एक साल के सबसे निलचे स्तर को