Share Market Update हाल ही में कुछ दिनों से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच आईटी की दिग्गज कंपनियों में से एक इन्फोसिस (Infosys Share Price) 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। वहीं, लिस्टिंग के बाद से ही अपने निवेशकों के पैसे को डूबा रहे एलआईसी (LIC Share Price) के शेयर भी बुरी तरह पिट रहे हैं। बुधवार को इन्फोसिस 52 हफ्ते के निचले स्तर 1367.15 रुपये तक आ गया था, हालांकि यह नुकसान के साथ 1377.25 रुपये पर बंद होने में सफल रहा। कुछ दिनों से शेयर मार्केट के हाल कुछ ठीक नहीं है। Share Market Update

बता दे की दूसरी तरफ लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी भी 52 हफ्ते के निचले स्तर 650 रुपये पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 949 रुपये है, जबकि इन्फोसिस का 1953.90 रुपये। जहां तक इन्फोसिस के शेयरों के बारे में बाजार के विशेषज्ञों की राय की बात करें तो वे अभी भी इसको लेकर बुलिश हैं। 44 में से 17 स्ट्रांग बाय और 17 खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। केवल 3 ने बेचने और 7 ने होल्ड रखने की सलाह दी है। बीएनपी परिबास सिक्योरिटिज ने 1665 रुपये पर खरीदारी का टार्गेट दिया है। शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

हम बात करे अगर इन्फोसिस के शेयर की प्राइस हिस्ट्री खंगालें तो यह स्टॉक पिछले एक महीने में 13 फीसद से अधिक टूट चुका है। जबकि, एक साल में इसने करीब 20 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। पांच साल में इसने 202 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। इसमें काफी उतार-चढाव हुए है।

LIC को खरीदना सही रहेगा या नहीं
हम बात करे जहां तक एलआईसी के शेयरों के प्रदर्शन की बात है तो इस स्टॉक ने अब तक अपने निवेशकों को निराश ही किया है। लिस्टिंग के बाद से अब तक यह 25 फीसद से अधिक गिर चुका है। अगर मौजूदा रेट पर इसमें निवेश की बात करें तो 8 में 6 एनॉलिस्ट इसमें पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं जिनके पास एलआईसी का स्टॉक है, उनके लिए दो ने होल्ड करने की सलाह दी है। अब में हो सकता है सुधार हो और मार्केट बुलिश में आ जाये।