Share Market: सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी 17605 पर बंद, निजी बैंकों और रियल्टी शेयरों से मार्केट को मिला स्पोर्ट
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं|
साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज 24 अगस्त को घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव रहा. रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों से मार्केट के सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी पर 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 54.13 अंकों की बढ़त के साथ 59,085.43 और निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 17,604.95 पर बंद हुआ है. आज इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और एलएंडटी टॉप गेनर्स रहे तो टाटा स्टील,टीसीएस और टाइटन टॉप लूजर्स रहे|
मामूली बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 54.13 अंकों की बढ़त के साथ 59,085.43 और निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 17,604.95 पर बंद हुआ है.