Tuesday, March 28, 2023
HomeShare MarketShare Market: 100 रु से सस्ते ये 5 स्टॉक दे सकते हैं...

Share Market: 100 रु से सस्ते ये 5 स्टॉक दे सकते हैं 57% तक रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल

Share Market: 100 रु से सस्ते ये 5 स्टॉक दे सकते हैं 57% तक रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल

एक्सपर्ट निवेशकों को क्वलिटी शेयरों पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं. हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो कीमत के मामले में सस्ते हैं, लेकिन आउटलुक दमदार नजर आ रह है|

Stocks Tips: शेयर बाजार में हालिया रिकवरी के बाद फिर करेक्‍शन देखने को मिल रहा है. रेट हाइक साइकिल के आगे भी जारी रहने और मंदी की आशंका के चलते बाजार वोलेटाइल बना हुआ है. बाजार में मौजूद कुछ निगेटिव डोमेस्टिक और ग्‍लोबल फैक्‍टर के चलते आगे भी बाजार पर दबाव बना रह सकता है. ऐसे में एक्‍सपर्ट निवेशकों को क्‍वालिटी शेयरों पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं. हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो कीमत के मामले में तो 100 रुपये से सस्‍ते हैं, लेकिन उनका आउटलुक दमदार नजर आ रह है. मजबूत आउटलुक के चलते उन पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं|

RBL Bank

टारगेट प्राइस: 125 रुपये

करंट प्राइस: 98 रुपये

रिटर्न अनुमान: 28 फीसदी

RBL Bank में ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट 125 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 98 रुपये के लिहाज से इसमें 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. RBL Bank ने कहा है कि उसके बोर्ड ने लेंडर के बिजनेस के ग्रोथ के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. फंड जुटाना शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा|

Ashoka Buildcon

टारगेट प्राइस: 110 रुपये

करंट प्राइस: 76 रुपये

रिटर्न अनुमान: 45 फीसदी

Ashoka Buildcon में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 110 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 76 रुपये के लिहाज से इसमें 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान भी इसे लेकर बुलिश है और 100 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है|

Marksans Pharma

टारगेट प्राइस: 80 रुपये

करंट प्राइस: 51 रुपये

रिटर्न अनुमान: 57 फीसदी

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने Marksans Pharma में 80 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है; करंट प्राइस 51 रुपये के लिहाज से इसमें 57 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यह एक फार्मा कंपनी है जो जेनेरिक फार्मास्‍युटिकल फॉर्मूलेशन के रिसर्च, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और मार्केटिंग में काम करती है. कंपनी का की फोकस एरिया ओवर द काउंटर (OTC) और प्रेस्‍क्रिप्‍सन ड्रग है|

CESC

टारगेट प्राइस: 95 रुपये

करंट प्राइस: 78 रुपये

रिटर्न अनुमान: 22 फीसदी

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने CESC में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 95 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 78 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 286 करोड़ रुपये रहा है. पावर सेल्‍स वॉल्‍यूम में सालाना आधार पर 17.5 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. पावर डिमांड मजबूत होने का भी फायदा कंपनी को मिला है|

SAIL

टारगेट प्राइस: 96 रुपये

करंट प्राइस: 78 रुपये

रिटर्न अनुमान: 22 फीसदी

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SAIL में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 96 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 78 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ा है, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 22 फीसदी गिरावट आई है|

RELATED ARTICLES

Most Popular