Share Market Today: डोमेस्टिक शेयर बाजार में भरी गिरावट, 800 से भी ज़्यदा फिसला सेंसेक्स
मिले- जुले वैश्विक रुझानों के बीच सोमवार को डोमेस्टिक शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (BSE Sensex) 872.28 अंक (1.46 फीसदी) गिरकर 58,773.87 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट आई थी। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 267.75 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 17,490.70 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कम होकर 2,73,97,864.20 करोड़ हो गया।
डिटेल में जानें कैसी रही बाजार की क्लोजिंग?
बीएसई पर आईटीसी और नेस्ले इंडिया के अलावा सभी दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, टीसीएस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा स्टील, आदि शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में पिछले हफ्ते S & P 500 में 0.1 फीसदी की तेजी आई, जापान का शेयर बाजार 1.1 फीसदी बढ़ा, चीन की मार्केट में 0.2 फीसदी की गिरावट आई और इंडोनेशिया का शेयर बाजार 0.6 फीसदी बढ़ा।