Sheikh Hasina India Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध और मजबूत होंगे। आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाइयों को छुएंगे। उन्होंने यह बात प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कही। मोदी के साथ ही हसीना ने दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते संबंधों के लिए एक दूसरे को बधाई भी दी. दोनों नेताओं ने बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की और साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

उचाईयो को छुएगे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते
बांग्लादेश हमलावर ताकतों से सावधान (Bangladesh beware of invading forces)
पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग बहुत ज्यादा है और उम्मीद है कि दोनों पक्ष परमाणु क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाएंगे. उन्होंने बांग्लादेश को खतरनाक ताकतों से भी आगाह किया। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश को हमलावर ताकतों से हमेशा सावधान रहना चाहिए। पीएम ने कहा, बांग्लादेश आज विकास के मामले में भारत का सबसे बड़ा साझेदार है।
खतरनाक ताकतों का मिलकर मुकाबला करने की जरूरत (The need to combat dangerous forces together)
मोदी ने कहा कि बैठक में हमने उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 1971 की भावना को जिंदा रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम ऐसी ताकतों से मिलकर लड़ें जो हमारे आपसी भरोसे पर हमला करने का इरादा रखती हैं।
25 साल के लिए हैप्पी अमृत काल: शेख हसीना (Happy Amrit Kaal for 25 years: Sheikh Hasina)
शेख हसीना ने कहा, मैं भारत के लोगों को अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि भारत आत्मनिर्भरता के लिए किए गए संकल्पों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, मैं लगभग तीन साल बाद भारत आई हूं और मैं भविष्य में सकारात्मक प्रस्तावों की उम्मीद करती हूं, पड़ोसी देश को धन्यवाद देती हूं .
प्रधानमंत्री मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व काबिले तारीफ (The visionary leadership of Prime Minister Modi is commendable)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व भी काबिले तारीफ है और यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और गति देता रहेगा। शेख हसीना ने कहा, भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी देश है। भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है।
इन समझौतों पर हस्ताक्षर (Sign these agreements)
पीएम मोदी ने कहा, बांग्लादेश के साथ हमने अंतरिक्ष और आईटी और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है, जो हमारी युवा पीढ़ी के लिए दिलचस्प विषय हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के पीएम के साथ बैठक के दौरान हमने कुशियारा नदी से पानी के बंटवारे पर एक अहम समझौते पर दस्तखत किए हैं. मोदी ने कहा कि 54 ऐसी नदियां हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर गुजरती हैं और कई सदियों से ये नदियां दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी हुई हैं। इन नदियों के बारे में लोकगीत और लोक कथाएँ भी हमारी साझी सांस्कृतिक विरासत के प्रमाण हैं।