Shilpi Raj: शिल्पी राज ने दुबई में दिखाया अपना जलवा,”पियवा दुबइया घुमावे” में दिखाई अपनी कातिल अदाए,काफी लंबे समय तक उनके एमएमएस की चर्चा होती रही, पर अब आप काम पर फोकस कर रही है। शिल्पी राज एक बेहतरीन सिंगर है। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग भी मौजूद है। उनके हर गाने इंटरनेट पर वायरल हो जाते है।वहीं शिल्पी राज का नया गाना पियवा दुबईया घुमाने आज यानि 24 अगस्त को Worldwide Records Bhojpuri के आधिकारिक चैनल पर रिलीज़ हो गया है।
तीनो एक्ट्रेस नई किया जबरदस्त डांस
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के दुबई स्पेशल सीरीज में ग्लैमर से लबरेज ना दुबईया घुमाने (Piyawa Dubalya Ghumnavo) सांग ने रिलीज होते ही हलका मचा दिया है। इस सांग में एक साथ तीन-तीन एक्ट्रेस अपने इस का त दिखाती हुई नज़र आ रही है। वहीं इस गाने में फीमेल एक्टर ही नहीं बल्कि इस गाने के राइटर कोरियोग्राफर सहित तीन मे एक्टर भी हसीनाओं के साथ बढ़तबाजी कर रहे है। चेता महारा (Shweta Mahara) माही श्री (Mai Shrivastava) और अप्सरा कश्यप Apsara के साथ विजय चौहान, वेद शर्मा और गोवा भी जमकर तुमके लगा रहे हैं। वहीं बीच-बीच में दुबई की बेहतरीन लोकेशन पर ट्रेडिंग कौन सी राज भी हल-फुल्के मूव्स दिखाती नजर आयी है।
शिल्पी राज का जबरदस्त हिट सांग
पियवा दुबईया घुमावे में तीन कपल एकदूसरे से रोमांस करते दिखते हैं, इसमें गीतकार विजय चौहान ने एक्ट्रेस अप्सरा कश्यप के साथ दुबई की लोकेशन पर अपनी रोमांटिक अदाएं दिखाई है। वहीं कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल जो दूसरे को नवाते हैं, इस बार वही अपनी को-एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। सेता महारा और वेद शर्मा ने भी अपनी बेहतरीन अदाएं गाने पर दिखाई है। कुल मिलाकर ये गाना टाइम और पैसा वसूल है। इसमें दुबई की ऊंची-ऊंची इमारतों के साम फास्ट लाइफ स्टाइल भी देखने को मिलती है।
स्टार कास्ट
Song Piyawa Dubalya Ghumavo
Singer, गायिका Shilpi Raj
Feat. फीमेल कलाकार Shweta Mahara, Mahi Shrivastava Apsara Kashyap
Lyrics, लेखक : Vijay Chauhan Music,
संगीत : Arya Sharma
Producer, निर्देशक Ratnakar Kumar
Director, डायरेक्टर Bhojpuriya
Choreographer, कोरियोग्राफर Goldio Jaiswal & Bobby Jackson
Editor, एडीटर Pankaj Shaw