42 की उम्र में 25 की लगती है श्वेता तिवारी, हॉटनेस में मलाइका को छोड़ा पीछे, खूबसूरती में श्वेता तिवारी को 10 में 10 नंबर, देखिये वायरल फोटोज। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का फैशन स्टाइल हर बदलते दिन की तरह जबरदस्त होता जा रहा है। इन दिनों यह हसीना अपने लुक्स से बी-टाउन बालाओं को टक्कर देती नजर आ रही हैं।
श्वेता तिवारी ने हॉटनेस की सारी हदे पार की (Shweta Tiwari crossed all limits of hotness)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन हसीनाओं में से एक हैं, जो न केवल लेटेस्ट ट्रेंड्स को बिंदास होकर फॉलो करती हैं बल्कि उम्र के इस पड़ाव में भी उन्हें बोल्ड रिस्की कपड़े पहनने से कोई एतराज नहीं है। यही एक वजह भी है कि पिछले कुछ सालों में हसीना के स्टाइल में जबरदस्त ट्रांफॉर्मेशन और अपग्रेड देखा गया है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों लाइफ में इतने सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी श्वेता ने इसका असर अपनी पर्सनैलिटी पर बिल्कुल नहीं पड़ने दिया है।
दो बच्चों की माँ ने सोशल मीडिया पर ढाया अपने हुस्न का कहर (Mother of two children wreaked havoc on her beauty on social media)

दो बच्चों की मां होने के बाद भी श्वेता न केवल अपने कपड़े पहनने के तरीके से हर किसी को इंस्पायर किया है बल्कि वह अपने ऑउटफिट्स के साथ अपनी हाइट-पर्सनैलिटी एंड कॉन्फिडेंस को खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करती भी नजर आती हैं। हां, वो बात अलग है कि पिछले कुछ समय में श्वेता तिवारी का अंदाज बोल्ड लुक्स की क्वीन मलाइका अरोड़ा से भी ज्यादा हॉट होता जा रहा है। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि श्वेता को जब गहरे गले वाले कपड़ों में देखा गया था, तो हर कोई उनकी खूबसूरती के आगे चित हो गया।
दीपकट नेकलाईन वाकई ड्रेस पहनकर लगाया बोल्डनेस का तड़का (Deepcut neckline really added a touch of boldness by wearing the dress)

दरअसल, श्वेता तिवारी ने कुछ समय पहले अपने हॉट फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं। अपनी इस स्टाइल प्रोफाइल के लिए श्वेता ने ऐसे कपड़े सिलेक्ट किए थे, जिसमें बनी डीपकट नेकलाइन न केवल एक्ट्रेस के पूरे लुक में ग्लैमर-सेक्सीनेस और बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी बल्कि रिवर्स इफेक्ट के साथ श्वेता अपनी लोअर बॉडी और टोरसो को परफेक्ट बैलेंस देते हुए लोगों का ध्यान अपनी लंबी टांगों और बाजुओं पर भी खींच रही थीं।
हालांकि, बोल्ड पैटर्न वाली इस ड्रेस में हर वह एलिमेंट मौजूद था, जिसमें स्किन शो करने के बाद भी श्वेता सेक्सी दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं।
अपनी जीरो फिगर फिटनेस के लिए भी जानी जाती है श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari is also known for her zero figure fitness)

श्वेता तिवारी ने अपने लिए मुंबई बेस्ड फैशन हाउस माया कल्चर का डिज़ाइन किया ग्रीन कलर का फ्लोरलेंग्थ गाउन चुना था, जोकि उनकी स्लिम-ट्रिम बॉडी को परफेक्टली वॉल्यूम दे रहा था। ऑउटफिट को बनाने में शीयर-शिफॉन जैसे मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जोकि एक तरह का आरपार दिखने वाला कपड़ा है।
कातिल ऑउटफिट से अपनी ओर किया आकर्षित (Attracted by the killer outfit)

ऑउटफिट का पैटर्न बोल्ड रखा था, जिसमें बिलो द बस्ट हॉरिजॉन्टल स्टीचिंग के साथ रैपिंग लुक क्रिएट किया था। ड्रेस की फिटिंग शानदार रखते हुए बॉडीकॉन लुक में थी, जिसकी वजह से इसमें श्वेता के कर्व्स एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रहे थे। पूरे लुक के स्टाइल कोशंट को बढ़ाने के लिए ड्रॉ स्ट्रिंग डिज़ाइन ऐड किया था, जो फ्रंट में टीजिंग इफेक्ट बनाती भी दिख रही थी।
खूबसूरती में श्वेता तिवारी को 10 में 10 नंबर(Shweta Tiwari 10 out of 10 in beauty)

श्वेता की ड्रेस के अपर पोर्शन की बात करें तो इसमें प्लंजिंग लुक में हॉल्टर नेकलाइन बनी थी, जो बस्ट एरिया को फोकस पॉइंट बनाते हुए ओवरऑल लुक में डिस्ट्रैक्शन क्रिएट कर रही थी। ऑउटफिट में पतली पट्टी वाली स्लीव्स थीं, जिन्हें कटआउट लुक में रखा था। ड्रेस के बैक साइड भी डीप डिटेलिंग ऐड की थी, जिसमें वह अपनी टोंड बैक को फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं।
वन पीस ड्रेस में कातिल अदाओं से किया घायल (Injured by murderer in one piece dress)

यही नहीं, एंकल लेंथ वाली इस ड्रेस की हेमलाइन को फ्लैट फ्री लुक दिया था, जिसमें चलने-फिरने में दिक्कत न हो उसके लिए माइक्रो स्लिट को जोड़ा था। ड्रेस पर किसी तरह की कोई एम्ब्रोइडरी नहीं थी बल्कि बस्टियर पर शिमरी वर्क किया था।
सिंपल लुक में भी लगी लगाई आग (A simple look also caught fire)

बोल्ड लुकिंग वाली इस ऑउटफिट को परफेक्ट फिनिशिंग देने के लिए श्वेता ने खुद को सिंपल लेकिन स्ट्राइकिंग लुक दिया था, जो एक्ट्रेस के स्टाइल में कंट्रास्ट ऐड करने का काम कर रही थी। अपने पहनावे को कम्पलीट करने के लिए श्वेता ने सटल मेकअप के साथ अपनी आंखों को डार्क काजल और बेसिक लाइनर के साथ हाइलाइट किया था, जिसके साथ डार्क आईशैडो, बीमिंग हाइलाइटर, सॉफ्ट ग्लॉसी लिप्स और बालों को साइड स्लीक के साथ खुला छोड़ा था।