Thursday, March 30, 2023
HomeTrendingSidhu Moosewala Case: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान...

Sidhu Moosewala Case: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से किया गया गिरफ़्तार

Sidhu Moosewala Case: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से किया गया गिरफ़्तार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में मुख्य आरेापी सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया गया है। उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है। आरोप है कि लॉरेंस गैंग को सचिन ही बाहर से निर्देश देता था। 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है। आरोप है कि लॉरेंस गैंग को सचिन ही बाहर से निर्देश देता था। 


शुक्रवार को पेश किया था चालान 
मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस ने बीते शुक्रवार को चालान पेश किया था। 1850 पन्नों के चालान में 24 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा गया था कि चार आरोपी विदेश में छिपे हैं। हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया गया है, जो इस समय पंजाब पुलिस की हिरासत में है। जिन आरोपियों के विदेश में छुपे होने की बात कही गई थी, उसमें मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़, सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और लिजिन नेहरा शामिल थे। 

34 अरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला 
इस मामले में एसएसपी गौरव तोरा ने बताया था कि 34 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। 24 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। हत्या में शामिल जगरूप रूपा और मनप्रीत मनु कुस्सा पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। अदालत को उनके मुठभेड़ के बारे में सूचित कर दिया गया है।

https://betulsamachar.com/teej-special-2022/
RELATED ARTICLES

Most Popular