24 घंटे के लिए बंद रहेंगे Sim कार्ड, Jio, Airtel, Idea सभी टेलिकाम कम्पनियो के लिए लागु किये नए नियम, देखे। भारत में कई टेलिकाम कम्पनियो के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है, ऐसे मे ज्यादातर लोगो को नए DoT Update के बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही है, ऐसे मे इस नए अपडेट से क्या क्या फायदा मिलेगा तथा JIO, Airtel, VI, BSNL, MTNL जैसी कम्पनियो के सिम प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए यह कितना कारगर रहेगा इस बारे मे नीचे हमने सभी कुछ विस्तार से बताया है।
15 दिनों के अंदर लागु हो जायेगे ये सारे नियम
All these rules will be implemented within 15 days

DoT एक दूरसंचार विभाग है, जिसके द्वारा जारी किए जाने वाले सभी टेलीकाम कम्पनियो के लिए नए नए नियम जारी किए जाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे दूसरंचार विभाग द्वारा सभी टेलिकाम कम्पनियो के लिए नए सिम एक्टिवेट होने के 24 घण्टे तक SMS, Incoming, Outgoing सुविधा को बंद रखा जाएगा। इससे लाभ क्या है, इस बारे मे नीचे बताया गया है, उपलब्ध नियम को 15 दिनो के भीतर लागू करने का आदेश दे दिया गया है।
जानिए Sim कार्ड खरीदने के लिए नया नियम क्या कहता है
Know what the new rule says for buying a Sim card

नए सिम कार्ड के जारी होने से पहले सिम स्वैपिंग जैसे मामले बढ रहे थे ऐसे मे नए सिम जारी होने से पहले कस्टमर के नए सिम से ओटीटी हासिल करके सभी गुप्त जानकारी के साथ साथ बैकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओ की बढोत्तरी होती थी ऐसे मे अब कस्टमर को पूराने सिम कार्ड को जारी करने से पहले नए सिम कार्ड मे रिक्वेस्ट भेजी जाएगी जिसके बाद ही नया सिम एक्टिवेट किया जाएगा।
दूरसंचार विभाग द्वारा आएगी एक और बड़ी अपडेट
Another big update will come by the Department of Telecom
उपलब्ध यह नियम 15 दिन के भीतर देशभर मे सभी सिम कम्पनियो के लिए जारी कर दिया जाएगा तथा सिम स्वैपिंग, क्लोनिंग जैसेफ्रांड को कम किया जा सके ऐसे मे दूरसंचार विभाग द्वारा जल्द ही एक और बहुत बडी अपडेट सभी सिम कम्पनियो के लिए लाने वाली है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।