Bhabhi Dance Video Viral: ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ गाने पर दिल खोलकर नाची भाभी, सपना चौधरी के भी लटके झटके इसके आगे फ़ैल, देखे वीडियो। एक शादी के फंक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर डीजे पर सपना चौधरी के मशहूर गाने तेरी आंख्या का यो काजल… पर डांस कर रही है.
ये भी पढ़े- दो इंजीनियर जुड़वाँ बहनो ने कर ली एक ही दूल्हे से शादी, अनोखी शादी का वायरल हुआ वीडियो, देखे वीडियो
हरियाणा की सोशल मीडिया सेंसेशन सपना चौधरी अपने डांस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं
Haryana’s social media sensation Sapna Chowdhary remains in the limelight for her dance moves.
हरियाणा की सोशल मीडिया सेंसेशन सपना चौधरी हमेशा से अपने डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके डांस को हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी की इन जगहों पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. अब वह हरियाणा की मशहूर स्टार्स में से एक हैं. लोग उनके गानों पर डांस करना और उनके डांस को देखना दोनों ही बहुत पसंद करते हैं. शादी हो या पार्टी जबतक सपना चौधरी के गाने पर डांस नहीं होता, सेलिब्रेशन का मज़ा ही अधूरा लगता है.
एक शादी के फंक्शन में झूम कर नाची एक भाभी कर दिया लाखो दिलो को घायल देखे वीडियो
A sister-in-law dancing in a wedding function hurt millions of hearts, watch video
अब एक शादी के फंक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर डीजे पर सपना चौधरी के मशहूर गाने तेरी आंख्या का यो काजल… पर डांस कर रही है. क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी को असली पहचान इसी गाने से मिली थी. वायरल वीडियो में महिला इसी गाने पर डांस कर रही है. महिला का डांस काफी फास्ट है और वो अपने डांस में बिल्कुल खो सी गई है. देखकर लग रहा है कि उसके आसपास बड़े बुजुर्ग भी बैठे हैं, वो उन सबको भूल गई है और मगन होकर डांस कर रही है.
देखे वीडियो
इंस्टाग्राम पर Shraddha Temre Katre नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है
A user named Shraddha Temre Katre has shared this video on Instagram.
महिला का ये डांस वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर Shraddha Temre Katre नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों को महिला का ये डांस काफी पसंद आया तो वहीं कुछ लोग डांस का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा डांस तो सपना चौधरी भी नहीं कर पाती. दूसरे ने लिखा- लगता है अपने परिवार को भूल गई जो उसका डांस देख रहे हैं.