Tuesday, March 28, 2023
HomeHealth tipsSkin Care TipsSkin Care Tips: dark circles अपनाए तरीके मिलेगी रहत, जानिए

Skin Care Tips: dark circles अपनाए तरीके मिलेगी रहत, जानिए

Skin Care Tips: dark circles अपनाए तरीके मिलेगी रहत, जानिए रात देर तक जागने के कारण डार्क सर्कल की समस्या होना बेहद आम बात होती है।

(Home Remedies To Get Rid Of Dark Circle) डार्क सर्कल की समस्या होना आजकल बेहद आम बात हो गई है। हर दूसरी महिला आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों से परेशान दिखाई देती है।

महिलाएं डार्क सर्कल को हटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं। अब चाहे वो महंगे प्रोडक्ट्स खरीद कर इस्तेमाल करना हो या फिर खुद से बनाए हुए घरेलु नुस्खें। डार्क सर्कल देखने में बेहद भद्दे दिखाई देते हैं, साथ ही ये आपके चेहरे की सुंदरता को फीका करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

आंखों के नीचे मौजूद त्वचा बेहद कोमल होती है और इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह लिए बिना किसी भी तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए। इसलिए आज हम आपको एक्सपर्ट रेनू द्वारा बताया गया नुस्खा बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी डार्क सर्कल से राहत पा सकती हैं।

कैसे करें इसका इलाज

  • आपको बात दें कि डार्क सर्कल को हटाने के लिए टमाटर का रस बेहद असरदार होता है।
  • इसमें मौजूद लाइकोपेन स्किन को रिपेयर करता हैं।
  • साथ ही ग्लिसरीन को इस्तेमाल करें।
  • ग्लिसरीन में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टी त्वचा को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।

कैसे करें इस्तेमाल
इसका घोल बनाने के लिए आप करीब दो चम्मच टमाटर के जूस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की डालें।
इस घोल को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
और कॉटन की मदद से इसे अच्छी तरह लगा लें।
करीब 15 से 20 मिनट के बाद इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
रोजाना इसे लगाने से आपकी आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स काफी हद तक कम होंगे।

अगर आपकी आंखों के नीचे भी ऐसे ही डार्क सर्कल मौजूद हैं, तो आप भी इस घोल को ट्राई कर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular