Social Media Viral Video: सोशल मीडिया वायरल वीडियोज का खजाना है. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज लोगों को हैरान करते हैं तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट भी करते हैं. वहीं, कुछ वीडियोज लोगों को काफी इमोशनल भी कर देते हैं. कुछ तो इतने इमोशनल वीडियोज होते हैं, जिन्हें देख कर आंखों में आंसू तक आ जाते हैं. खैर, फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में देखने को मिलता है कि अचानक से सड़क टूट जाती है और एक महिला उससे बने गड्ढे में गिर जाती है. देखने से ऐसा लग रहा है कि शायद बारिश की वजह से सड़क धंस गई.
रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क कहीं-कहीं से टूटी-फूटी है और उसी टूटी-फूटी सड़क से एक महिला गुजर रही है. इसी दौरान सड़क का कुछ हिस्सा अचानक से धंस जाता है और महिला उसी में गिर जाती है. वो तो गनीमत रहती है कि महिला गड्ढे के पानी में डूबती नहीं या सड़क टूटने की वजह से उसके साथ कोई बड़ा हादसा नहीं होता. हालांकि वहीं पास में ही खड़ा एक शख्स महिला को गड्ढे से निकलने में मदद करता नजर आता है. वैसे बारिश के दिनों में सड़कों का अचानक यूं धंस जाना कोई नई बात नहीं है. सड़कें कमजोर होती हैं तो जाहिर है कि वो टूटेंगी ही और बरसात में ही अक्सर ऐसा देखने को मिलता है. यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है.
देखिए गड्ढे में गिरी महिला वायरल वीडियो
इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Shocking Videos नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 5 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ यूजर्स ये वीडियो देख कर हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि महिला के मोटापे के कारण ही सड़क टूटी है