Monday, May 29, 2023
Homeमंडी भावSoyabean Rate: सोयाबीन के नए भाव में दिखी तेजी, देखे किस रेट...

Soyabean Rate: सोयाबीन के नए भाव में दिखी तेजी, देखे किस रेट में बिक रही है सोयाबीन, देखिये आपके शहर में कितना रहेगा रेट

Soyabean Rate: सोयाबीन के नए भाव में दिखी तेजी, देखे किस रेट में बिक रही है सोयाबीन, जानिए आपके शहर की रेट लिस्ट। खाद्य तेलों का दाम आसमान पर है लेकिन तिलहनी फसल सोयाबीन का दाम पिछले साल के स्तर पर नहीं पहुंचा है। एक्सपर्ट ने कहा कि इस साल 6,700-7,300 रुपये प्रति क्विंटल तक रहेगा सोयाबीन का भाव और अच्छे दाम के इंतजार में बैठे हैं किसान।

सोयाबीन के उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है (Madhya Pradesh ranks first in terms of production of soyabean.)

soyabean 1

सोयाबीन का दाम पिछले साल 10,000 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गया था। इस साल भी किसानों को सोयाबीन का रेट ऐसा ही रहने की उम्मीद है. इसलिए उन्होंने बिक्री की बजाय भंडारण पर फोकस किया है। लेकिन क्या उनका अनुमान सही निकलने वाला है। या फिर इस साल रेट में वृद्धि नहीं होगी। सोयाबीन के उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र देश का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में यह सबसे आगे है।

ये भी पढ़े- Soyabean Rate: सोयाबीन के भाव ने छुए आसमान, 7800 रूपये/क्विंटल में बिक रही है सोयाबीन, जानिए पूरी खबर

फ़िलहाल अभी 6000 प्रति क्विंटल का औसत रेट चल रहा है (At present, the average rate of 6000 per quintal is going on.)

soybean seeds 1569584780

लेकिन किसानों को इस साल पहले जैसा दाम नहीं मिल रहा है। हालांकि जो दाम मिल रहा है वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अधिक ही है। साल 2021-22 के लिए सरकार ने सोयाबीन का एमएसपी 3950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। जबकि अभी 6000 रुपये तक का औसत दाम चल रहा है।

खाद्य तेलों का दाम आसमान पर परन्तु सोयाबीन के भाव में कोई इजाफा नहीं (The price of edible oils skyrocketed but there is no increase in the price of soyabean)

13 4 780x470 1

आखिर इस साल अब तक सोयाबीन के दाम में क्यों इजाफा नहीं हुआ। जबकि खाद्य तेलों का दाम आसमान पर है। सोयाबीन महत्वपूर्ण दलहनी फसल है। ओरिगो ई-मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण सत्संगी के मुताबिक सरकार के कुछ अहम फैसलों की वजह से इस साल सोयाबीन के दाम में इजाफे की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़े- Business Idea: घर में रहकर ही कर सकते है ये बिज़नेस शुरू, मात्र 5000 रूपये का निवेश कर कमाए लाखो रूपये, ये है सुपर डुपर हिट बिज़नेस प्लान

विशेषज्ञों द्वारा इन कारणों की वजह से नहीं बढ़ रहा सोयाबीन का भाव (The price of soybean is not increasing due to these reasons by experts)

Soyabean pricesGGI9PGDLQ.3.jpg

सरकार ने सालाना 20-20 लाख टन क्रूड सोयाबीन ऑयल और सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) के आयात पर सीमा शुल्क और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस को मार्च 2024 तक खत्म कर दिया है. वित्त मंत्रालय की ओर जारी अधिसूचना के अनुसार सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आयात शुल्क नहीं लगाया जाएगा. इस निर्णय के साथ 5 फीसदी प्रभावी सीमा शुल्क और उपकर को शून्य कर दिया जाएगा और वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में कुल 80 लाख टन क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी तेल के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी जाएगी.

जानिए इस साल कितना हो सकता है सोयाबीन का भाव (Know how much can be the price of soybean this year)

सत्संगी का कहना है कि पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर रोक हटाने के इंडोनेशिया के हाल के फैसले के साथ ही केंद्र सरकार के ताजा फैसले से सोयाबीन की कीमतों में कमजोरी की आशंका है. उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म में सोयाबीन का भाव 6,700-7,300 रुपये की रेंज में कारोबार करने की संभावना है. सप्लाई बढ़ने के साथ ही मांग सीमित रहने से भाव नीचे में 6,000 रुपये के स्तर तक आ सकता है. तरुण कहते हैं कि चूंकि अभी सोयाबीन की फसल की बुआई होनी है और ऐसे में लंबी अवधि में भाव को लेकर कुछ कह पाना मुश्किल है. हालांकि नई फसल आने तक भाव में ज्यादा तेजी के आसार कम हैं.

Soya Bean

किस शहर में रहेगा कितना रेट जानिये (Know how much rate will be in which city)

  • जलगांव में 31 मई को सोयाबीन का न्यूनतम दाम 5700 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि अधिकतम दाम 6025 रुपये रहा।
  • सोलापुर में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 6005 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि अधिकतम रेट 6465 और औसत 6285 रुपये रहा।
  • अमरावती में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 5950 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 6394 और औसत दाम 6172 रुपये क्विंटल रहा।
  • नागपुर में सोयाबीन का न्यूनतम रेट 5600, अधिकत 6500 और औसत दाम 6275 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
RELATED ARTICLES

Most Popular