Tuesday, March 28, 2023
HomeTrendingSpace Update: ब्लैक होल की आवाज सुन लोगो के उड़े होश ,जानिए...

Space Update: ब्लैक होल की आवाज सुन लोगो के उड़े होश ,जानिए केसा है नासा के ब्लैक होल का साउंड

Space Update: अब तक सब यही मान रहे थे कि अंतरिक्ष में वैक्यूम होने की वजह से किसी तरह की आवाज का आना नामुमकीन है. लेकिन NASA के वैज्ञानिकों की रिलीज की हुई रिकॉर्डिंग ने इस धारणा को खत्म कर दिया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अंतरिक्ष में कई तरह की गैसें है जिनके आपसी घर्षण से आवाजें निकलती हैं. इसके साथ ही अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration) की रिलीज की हुई रिकॉर्डिंग बेहद डरावनी आवाज के साथ है, जिसे रिकॉर्ड करने में उनके पसीने छूट गए. वैज्ञानिकों ने बताया है कि ये आवाज ब्लैक होल की है जो पर्सियस गैलेक्सी में है.

कैसे मिली सफलता (how did you get success):
साल 2003 में ब्लैक होल को पहली बार ध्वनि से जोड़ा गया था और अध्ययन के मामले के रूप में इस्तेमाल किया गया था. तब वैज्ञानिकों ने पाया था कि ब्लैक होल से पैदा होने वाला दबाव क्लस्टर की गर्म गैस में तरंग पैदा करता है. हालांकि, ये आवाज इतनी कम थी कि इंसानों को सुनाई नहीं देती. खगोलीय डेटा का सोनिफिकेशन करके वैज्ञानिकों ने इसे बदल दिया.

ब्लैक होल में ओम की ध्वनि पर लोगों का Retweet (People’s Retweet on the sound of Om in a black hole):
नासा की ओर से जारी किए गए ब्लैक होल की आवाज में लोगों को ओम की ध्वनि सुनाई दे रही है. कई लोगों ने नासा के वीडियो को Retweet करते हुए लिखा कि अंतरिक्ष में ओम की आवाज गूंजती है. एक यूजर ने लिखा कि विज्ञान हिंदू ऋषियों से पीछे है. विज्ञान ने आज जो खोजा है वह बहुत पहले ऋषियों ने खोज लिया था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ओम शाश्वत ध्वनि है. वह ब्रह्मांड में हर जगह मौजूद है.

नासा ने ट्वीट कर दी जानकारी (NASA tweeted the information):
नासा ने black hole की इस क्लिप को जारी करते हुए कहा, यह भ्रांति है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है, उत्पन्न होती है क्योंकि अधिकांश स्थान एक निर्वात है, जिससे ध्वनि तरंगों को यात्रा करने का कोई रास्ता नहीं मिलता है. एक आकाशगंगा समूह की वास्तविक ध्वनि को हमने कैच किया है. यहां ब्लैक होल को सुनने के लिए इसे (ऑडियो क्लिप) बढ़ाया गया है, और अन्य डेटा के साथ मिलाया गया है!

ध्वनि पृथ्वी से 200 मिलियन प्रकाश वर्ष से अधिक दूर (Sound more than 200 million light years away from Earth):
यह ध्वनि पृथ्वी से 200 मिलियन प्रकाश वर्ष से अधिक दूर से आ रही है. यह आवाज उतनी ही भयावह है जितना कि कोई इतनी रहस्यमयी चीज से उम्मीद कर सकता है. यह ब्लैक होल पर्सियस नामक आकाशगंगा समूह के केंद्र में पाया जाता है.

NASA अक्सर किसी न किसी विषय पर खोज करता रहता है और आम लोगों को उसके बारे में जानकारी देता रहता है ताकि लोगों को आकाशगंगा में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी हो सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular