Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileAudi Q5 Special Edition के साथ पेश है भारत में SUV की...

Audi Q5 Special Edition के साथ पेश है भारत में SUV की ये लक्ज़री कार नये डिवाइस और फीचर्स के साथ धांसू लुक

Audi Q5 Special Edition के साथ पेश है भारत में SUV की ये लक्ज़री कार नये डिवाइस और फीचर्स के साथ धांसू लुक ऑडी इंडिया ने देश में क्यू5 एसयूवी (Audi Q5) का नया स्पेशल एडिशन पेश किया है. टेक्नोलॉजी ट्रिम पर बेस्ड इस स्पेशल एडिशन को सीमित संख्या में बेचा जाएगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.05 लाख रुपये है. इसका स्पेशल एडिशन, रेगुलर टेक्नोलॉजी वेरिएंट की तुलना में लगभग 84,000 रुपये महंगा है.

Audi Q5 Special Edition के साथ पेश है भारत में SUV की ये लक्ज़री कार नये डिवाइस और फीचर्स के साथ धांसू लुक

ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसे ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज के साथ दो कलर ऑप्शन- आइबिस व्हाइट और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन में लाया गया है. ग्रिल पर ऑडी के लोगो, विंग मिरर, रूफ रेल और टेलगेट पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट इसकी स्पोर्टी अपील को और बढ़ाता है. इसमें नए ग्रेफाइट ग्रे फिनिश के साथ 5-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं.

image 288
special edition ke sath pesh hai Audi Q5 SUV 2022

क्योंकि नया ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन इसके टेक्नोलॉजी ट्रिम पर बेस्ड है इसीलिए इसमें नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 8.3 इंच का ऑडी एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी फंक्शन और ऑटो फोल्डिंग फीचर वाले आउटसाइड मिरर, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन माउंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें मेमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, वॉलनट ब्राउन इंटीरियर इनले और डैम्पिंग कंट्रोल के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन भी मिलेगी.

Audi Q5 Special Edition के साथ पेश है भारत में SUV की ये लक्ज़री कार नये डिवाइस और फीचर्स के साथ धांसू लुक

maxresdefault 2022 11 09T120244.167
special edition ke sath pesh hai Audi Q5 SUV 2022

यह भी पढ़े- Toyota की नयी Innova Hycross Hybrid हाई फीचर्स ने लॉन्चिंग से पहले लूटी सारी महफ़िल इतना कमाल का लुक…

रेगुलर मॉडल के समान ऑडी Q5 स्पेशल एडिशन में 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा. यह 249bhp की पीक पावर और 370Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. एसयूवी ऑडी के क्वाट्रो एडब्ल्यूडी (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के साथ कई मोड्स- कम्फर्ट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, ऑटोमैटिक और ऑफ-रोड के साथ आती है.

Audi Q5 Special डिवाइस और फीचर्स

image 287
special edition Audi Q5 SUV 2022

इसमें 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, स्पीच रिकग्निशन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एंटी-ग्लेयर के साथ ऑटोमैटिक डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, रिवर्सिंग कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular