Monday, October 2, 2023
HomeBusiness ideaसर्दी के मौसम में शुरू करे यह बिज़नेस और करे डबल कमाई,...

सर्दी के मौसम में शुरू करे यह बिज़नेस और करे डबल कमाई, सरकार से मिलेगी 50% की सब्सिडी, यहाँ जाने A to Z जानकारी

Animal Husbandry Business: सर्दी के मौसम में शुरू करे यह बिज़नेस और करे डबल कमाई, सरकार से मिलेगी 50% की सब्सिडी, यहाँ जाने A to Z जानकारी। सर्दी के मौसम में किसान भाइयों के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी बेहद लाभकारी हैं. अगर आप सर्दी के सीजन में पशु का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए भेड़ पालन का व्यवसाय अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

ये भी पढ़े- Poultry Farming: कड़कनाथ से भी महंगी है यह मुर्गी, इनकम के तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, 100 रूपये में बिकता है इस मुर्गी का एक अंडा

ठण्ड के मौसम में सबसे अच्छा बिज़नेस भेड़ पालन होता है

Sheep farming is the best business in cold weather

आमतौर पर ठंडी के मौसम में भेड़ पालन सबसे अच्छा बिजनेस होता है. क्योंकि बाजार में इनके उत्पादों की मांग सबसे अधिक होती है. जैसे कि ऊन, दूध और मांस आदि. इन सब उत्पादों से बाजार में तमाम प्रॉडक्ट्स को तैयार किया जाता हैं. लेकिन देखा जाए तो भेड़ पालन ऊन का उत्पादन करने के लिए किया जाता है. भेड़ के बाल बेहद नरम और गर्म होते हैं. जिसमें सर्दियों के गर्म कपड़े तैयार होते हैं.

sheep 5352474 640 min 1

सर्दी के मौसम में भेड़ के दूध की मांग सबसे अधिक होती है

The demand for sheep’s milk is highest in the winter season.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी के मौसम में भेड़ के दूध की मांग भी सबसे अधिक होती है. इसके दूध की देश-विदेश के बाजार में डिमांड होती है. देश में भेड़ पालन के बिजनेस को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा मदद भी की जाती है. इसी क्रम में भारत सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन शुरू की है, जिसके तहत भेड़ पालन करने पर सब्सिडी दी जाती है.  

भेड़ पालन कैसे करें

काम खर्चे और मेहनत में भेड़ पालन का बिजनेस शुरू कर सकते है

You can start sheep farming business with less labor and hard work.

भेड़ पालन का बिजनेस शुरू करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. भेड़ सिर्फ घास और पत्तियां और थोड़ी मात्रा में चारा का सेवन करते हैं. इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के लिए आपको भेड़ की उन्नत नस्लों का चयन करना चाहिए.

ये भी पढ़े- Business Idea: एक बार लगाए पेड़ और 30 साल तक कमाते रहें लाखो रूपये, जानें कैसे करे खेती

भारत में अलग अलग प्रकार की भेड़ की उन्नत नस्लें

Different types of advanced breeds of sheep in India

मालपुरा, जैसलमेर, मंडियां, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायल रामबुतु, छोटा नागपुरी, शाहाबाद आदि.

जानिए इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना होगा खर्चा

Know how much it will cost to start this business

sheep 5352474 640 min

अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप भेड़ का पालन बहुत ही सरलता से कर सकते हैं. इसके लिए आपके ऊपर अधिक खर्च भी नहीं आएगा और अगर आप शहर में रहकर इसका बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तब भी आपके लिए यह फायदेमंद है. क्योंकि ये कम स्थान में आराम से रह सकती हैं.

जानिए कितना होगा मुनाफा

Know how much profit will be

भेड़ पालन बिजनेस के लिए आपको मात्र 1 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. इसमें भी आप सरकार की योजना से शामिल होकर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. नेशनल लाइवस्टॉक मिशन में भेड़ पालन के लिए सरकार की तरफ से लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. बता दें कि एक भेड़ से आप 3,000 रुपए से लेकर 8,000 रुपए तक सरलता से कमा सकते हैं.

भेड़ पालन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Keep these things in mind while rearing sheep

  • भेड़ पालन के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आप कम समय में अधिक लाभ प्राप्त कर पाएं.
  • भेड़ को चराई के अलावा विशेष आहार भी देना चाहिए.
  • भेड़ के शरीर में खुजली नहीं होनी चाहिए.
  • भेड़ के प्रजनन की जांच जरूर करें.
  • भेड़ खरीदते समय ध्यान रहे कि भेड़ की उम्र 1 से 2 साल के बीच होनी चाहिए. जिसके 2 से 4 दांत मौजूद हों.
RELATED ARTICLES

Most Popular