Stock Market Update: शेयर मार्केट में मच रही तबाही,ग्लोबल मार्केट ने बदला रुख, 1466 पर खुला सेंसेक्स,ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया. कारोबारी सत्र के शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 1466.4 अंक (2 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 57,367.47 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में गिरावट देखी गई।
दूसरी तरफ फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के महंगाई पर बयान दिए गए बयान से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई. डाओ फ्यूचर्स 300 अंक गिरा, वहीं SGX निफ्टी में 350 अकों की जबरदस्त गिरावट है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई 3% टूटा है. इससे पहले शुक्रवार को डाओ जोंस 1008 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें लगातार बढ़ती महंगाई पर फेड चेयरमैन ने अपने संबोधन कहा था कि महंगाई पर काबू पाने में समय लगेगा. महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने आने वाले समय में ब्याज दर में बढ़ोतरी की भी बात कही थी. उन्होंने कहा था कुछ समय तक पॉलिसी Restrictive रह सकती है।
इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 59.15 अंक की बढ़त के साथ 58,833.87 और एनएसई निफ्टी 36.45 अंक चढ़कर 17,558.90 अंक पर बंद हुआ।