Sunday, March 26, 2023
HomeGovt SchemeSubsidy On LPG Gas: LPG पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, इस महीने...

Subsidy On LPG Gas: LPG पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, इस महीने खाते में आए इतने पैसे, ऐसे करें चेक?

Subsidy On LPG Gas: LPG पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, जून महीने में खाते में आए इतने पैसे, ऐसे करें चेक : देश भर में एलपीजी गैस सिलेंडर एलपीजी गैस सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy ) उपभोक्ताओं के लिए बहुत अच्छी खबर है ! एलपीजी गैस सब्सिडी की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने एलपीजी गैस पर सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy ) जारी कर दी है ! पिछले कई दिनों से एलपीजी गैस सब्सिडी वालों के खातों में एलपीजी सब्सिडी ( LPG Subsidy ) जमा की जा रही है ! कई ग्राहकों को उनके खातों में एलपीजी गैस सब्सिडी न मिलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी ! जिसके बाद एक बार फिर से सब्सिडी शुरू कर दी गई है ! लेकिन इस बार सब्सिडी की राशि काफी कम बताई गई है ! कई ग्राहकों के खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी के नाम पर सिर्फ 72.57 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी आ गई है !

एलपीजी गैस ( LPG Gas ) उपभोक्ताओं को सब्सिडी के तौर पर 72.57 रुपये प्रति सिलेंडर दिया जा रहा है ! लेकिन, ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी ( Subsidy ) मिल रही है ! ऐसे में लोग असमंजस में है ! कि उन्हें कितनी बार सब्सिडी मिल रही है ! दरअसल कई लोगों को 72.57 रुपये की सब्सिडी मिल रही है ! जबकि कई लोगों को 158.52 रुपये यानी 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है ! हालांकि, सब्सिडी आपके खाते में आई है ! या नही इसे आसान प्रक्रिया से चेक किया जा सकता है !

खाते में चेक करें सब्सिडी

सबसे पहले http://www.mylpg.in खोले ! अब आपको स्क्रीन के दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर ( Gas Cylinder ) की फोटो दिखाई देगी ! यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर के फोटो पर क्लिक करे ! इसके बाद स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी ! अब ऊपर दाईं ओर साइन-इन और नए उपयोगकर्ता विकल्प पर टैप करे ! साइन-इन करें यदि आपने पहले ही अपनी आईडी यहां बना ली है ! अगर आपके पास आईडी नहीं है ! तो New User पर टैप करें और वेबसाइट पर लॉग इन करे !

अब आपके सामने विंडो खुल जाएगी दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप करे ! यहां आपको यह जानकारी मिलेगी ! कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है ! और कब दी गई है ! साथ ही अगर आपने गैस बुक करा ली है ! और आपको सब्सिडी ( Subsidy ) का पैसा नहीं मिला है ! तो फीडबैक बटन पर क्लिक करे ! अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते है ! इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते है !

RELATED ARTICLES

Most Popular