Wednesday, March 29, 2023
HomeSport NewsT-20 Match में ऐसा क्या हुआ 8वे ओवर में कि जिस Rohit...

T-20 Match में ऐसा क्या हुआ 8वे ओवर में कि जिस Rohit ने गर्दन पकड़ी उसने ही आज Dinesh कार्तिक को चूम लिया

T-20 Match में ऐसा क्या हुआ 8वे ओवर में कि जिस Rohit ने गर्दन पकड़ी उसने ही आज Dinesh कार्तिक को चूम लिया। हाल ही में हुए टी-20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 8वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी से विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चूम लिया। मोहाली टी20 मैच में उनके गर्दन पकड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। T-20 Match

a058abe67c2c277acdea43d98385f0fc1663741205341567 original

जिसमे रोहित दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ते हुए नजर आये। आप को बता दे की दिनेश कार्तिक को एशिया कप में भले ही मौका न मिला हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीनों मैचों में उन्हें मौका मिला। दूसरे मैच में तो उन्होंने बतौर फिनिशर दो गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच फिनिश भी किया और 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करा दी। आखिरी मैच में भी कार्तिक 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्तिक को बतौर बल्लेबाज इस सीरीज में भले ही मौके न मिले हो लेकिन मैदान में वह इस सीरीज में अलग-अलग कारणों से छाए रहे। दिनेश कार्तिक एक बहुत ही अच्छे आलराउंडर है। T-20 Match

हैदराबाद T20I में रोहित ने कार्तिक को चूमा कारण जाने यहाँ

टी-20 में टॉस हारकर जब ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के 8वें ओवर में कुछ ऐसा घटा जिसके बाद रोहित शर्मा ने विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक को खुशी से चूम लिया। दरअसल 8वें ओवर में चहल की गेंद पर शॉट लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने रन लेने का प्रयास किया लेकिन अक्षर पटेल के जबरदस्त थ्रो से वह क्रीज से थोड़े शॉर्ट रह गए। लेकिन रिप्ले में दिखा कि दिनेश कार्तिक के दस्तानों से पहले ही विकेट की लाइट जल गई थी और गेंद बाद में लगी। सबको लगा कि मैक्सवेल बच जाएंगे लेकिन थर्ड अंपायर की सुझबूझ से मैक्सवेल को आउट दे दिया गया और सभी भारतीय खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने खुशी से दिनेश कार्तिक को चूम लिया। इस पर सब लोग दे रहे अलग-अलग रिएक्शन। T-20 Match

dinesh karthik 1664166340752 1664166340977 1664166340977

पहले मैच में पकड़ी थी गर्दन दिनेश कार्तिक की

हाल ही में हुए मोहाली टी20 में इन दोनों के बीच अलग ही नजारा दिखा था जब दिनेश कार्तिक DRS लेने के लिए कन्विंस नहीं थे और कप्तान के DRS लेने के बाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट दिया गया था तब रोहित का मजाक-मजाक में कार्तिक के गर्दन पकड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। अब दोनों की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग यह सब देख कर हो रहे हैरान। T-20 Match

RELATED ARTICLES

Most Popular