Monday, October 2, 2023
HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिता जी ने हॉलिडे पर दिखाया...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिता जी ने हॉलिडे पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिता जी ने हॉलिडे पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता यानि कि सबकी फेवरेट बबीता जी घूमने फिरने का काफी शौक रखती हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने अपने अपने हॉलीडे की झलक दिखाई थी और अब वो एक बार फिर से बैग पैक कर निकल पड़ी हैं घूमने फिरने. कहां वो भी आपको बता देते हैं. इस वक्त यूरोप टूर पर निकलीं मुनमुन दत्ता स्विटजरलैंड में हैं जहां के हसीन नजारों के बीच वो खूब एन्जॉय करती दिख रही हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिता जी ने हॉलिडे पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

मुनमुम दत्ता का हॉलिडे

मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिनमें वो अपने फैंस को भी अपने वेकेशन की झलक दिखा रही हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बनी झील के किनार दिलकश नजारों का आनंद लेतीं मुनमुन दत्ता को देखकर लग रहा है कि वो इस वेकेशन पर कितनी खुश हैं. वहीं इन तस्वीरों में मुनमुन किसी बार्बी डॉल की तरह दिख रही हैं. 

वहीं कुछ महीने पहले मुनमुन दत्ता थाईलैंड घूमने गई थीं. जहां से भी उन्होंने शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी और फैंस को बताया था कि उनकी ये ट्रिप किस तरह खास रही थी.

DVplY8MWAAIIr6S
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिता जी ने हॉलिडे पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

यह भी पढ़े – Bajaj की ये धांसू बाइक है माइलेज का बाप जबरदस्त फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचा रही

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिलहाल बबीता जी का किरदार कम ही या फिर ना के बराबर ही नजर आ रहा है. शायद इसकी वजह यही है कि वो शो से कुछ समय के लिए छुट्टी लेकर घूमने –फिरने निकली हैं. उन्हें बबीता जी के रोल में काफी पसंद किया जाता है फिलहाल वो इसके अलावा किसी और शो में नजर भी नहीं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं मुनमुन दत्ता अपने से जुड़ी अपडेट्स अपने फैंस को देती ही रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने और चाहनेवालों की कोई कमी नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular