Sunday, June 4, 2023
HomeTech newsतगड़ी बैटरी और धासु कैमरे के साथ Oppo जल्द लांच करेगा यह...

तगड़ी बैटरी और धासु कैमरे के साथ Oppo जल्द लांच करेगा यह स्मार्टफोन, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में

Oppo A78 5G smartphone: तगड़ी बैटरी और धासु कैमरे के साथ Oppo जल्द लांच करेगा यह स्मार्टफोन, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में इसी साल कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन ओप्पो ए77 5जी लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ओप्पो ए78 5जी को एशियाई मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

A78 5G कब होगा लांच (When will Oppo A78 5G be launched?)

2 1280x720 800 resize

ओप्पो के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें एक के बाद एक नए फोन शामिल होने के लिए तैयार हैं। इसी साल कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन ओप्पो ए77 5जी लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ओप्पो ए78 5जी को एशियाई मार्केट में लॉन्च करने वाली है।IMEI डेटाबेस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में ओप्पो ए78 5जी को देखा गया था। इस फोन को सिंगापुर से सर्टिफिकेट भी मिला है। उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो का ये लेटेस्ट A78 5G इसी महीने लॉन्च हो सकता है। आइए इसके बारे में कीमत से लेकर सबकुछ जानते हैं।

यह भी पड़े- Nokia के इस स्मार्टफोन ने सबके दिलो को किया छलनी, 16GB RAM और 144 MP कैमरा के साथ चुराया सबका दिल, कीमत मात्र इतनी

Oppo A78 5G का डिजाइन (Design of Oppo A78 5G)

54918 oppo

बात करें ओप्पो ए78 5जी के डिजाइन की तो ये काफी लाइट हो सकता है। फोन एक पतली बॉडी के साथ होगा। इसकी लिस्टिंग से ये जानकारी मिली है कि फोन का वजन केवल 180 ग्राम है। बात करें माप की तो इसका डाइमेंशन 163.8 x 75.04mm है।

यह भी पड़े- मात्र 6460 रुपये में मिल रहा है Nokia का यह स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ देखे इसकी खास बात

Oppo A78 5G की बैटरी (Oppo A78 5G battery)

man hinh oppo reno7 z 5g

ओप्पो A78 5G में तगड़ी बैटरी दी जाएगी जो 5000mAh की बैटरी होगी। इसकी बैटरी में 33W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये फोन ColorOS 13 पर काम करेगा। कैमरे की अगर बात करें तो बताया जा रहा है कि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

Oppo A78 5G स्मार्टफोन केफीचर्स (Oppo A78 5G smartphone features)

ओप्पो ए78 5जी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन 5जी बैंड्स के साथ आएगा, जिसमें n5 / n7 / n38 / n44 / n66 5G बैंड मिलेगा। फोन में दो सिम के लिए डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। ये वाई-फाई, जीपीएस, एलटीई, एनएफसी और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular