Wednesday, October 4, 2023
HomeTech newsतहलका मचाने आ रहा है Made in India iPhone, अब भारत में...

तहलका मचाने आ रहा है Made in India iPhone, अब भारत में ही होंगे तैयार, कीमत जान कर हो जाओगे हैरान

तहलका मचाने आ रहा है Made in India iPhone, अब भारत में ही होंगे तैयार, कीमत जान कर हो जाओगे हैरान टाटा भारत में एक बड़ा ग्रुप है और जानकारी के अनुसार अब कंपनी कर्नाटक में स्थित आईफोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी खरीदने को लेकर भारत में मौजूद तीन एप्पल आईफोन निर्माताओं में से एक से बातचीत कर रही है. सब कुछ अगर सही रहता है तो जल्दी टाटा भारत में एप्पल आईफोन का निर्माण करना शुरू कर देगी जिससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आईफोन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

कर्नाटक में मौजूद आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदना चाहता है टाटा ग्रुप

6649c63db7376b094bf036c688d1573e

जानकारी के अनुसार टाटा कर्नाटक में मौजूद आईफोन के जिस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने के बारे में विचार कर रही है उसकी कीमत तकरीबन 5000 करोड रुपए तक आंकी गई है. यह कोई छोटा सौदा नहीं है बल्कि टाटा के लिए एक बड़ी डील है क्योंकि इसके बाद कंपनी भारत में आईफोन मॉडल्स का प्रोडक्शन शुरू कर देगी. पाटा केस बड़े फैसले से भारतीयों को अब आईफोन पर लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी जाने :Petrol-Diesel Rate: भारत में भी कम होने वाले है पेट्रोल-डीजल के दाम, 14 रुपए तक आ सकती है पेट्रोल-डीजल के दामो में गिरवट

कितनी है आईफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कीमत

iphone 14 sixteen nine

फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के साथ विस्ट्रॉन भारत में तीन आईफोन निर्माताओं में से एक है, टाटा मोटर्स इसी फैसिलिटी को खरीदने के लिए बात-चीत करती हुई बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार Wistron की ये फैसिलिटी कर्नाटक में स्थित है जिसमें iPhone SE, iPhone 12 और iPhone 13 का प्रोडक्शन किया जाता है और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो टाटा अब इनका निर्माण शुरू कर देगी.

यह भी जाने :Bolero का न्यू दबंग लुक उड़ा देगा आपके होश, बिक्री में Scorpio को भी छोड़ा पीछे, नए स्मार्ट फीचर्स के साथ कम पैसो में फुल मजा 

क्या आईफोन की कीमतों में आएगी भारी गिरावट

iPhone 13 Mini 6 1632406002153 1649735599585

आपको बता दें कि टाटा अगर बातचीत में सफल रहती है तो आईफोन के  iPhone SE, iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल्स की कीमत में 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये की छूट मिल सकती है. हालांकि इन मॉडल्स पर कुल कितना डिस्काउंट मिलेगा इस बारे में किसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. फिलहाल ऐसा माना जा रहा है की डील सफल रहती है तो आईफोन के महंगे मॉडल्स के लिए ग्राहकों को काफी कम रकम चुकानी पड़ेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular