Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileतहलका मचाने आ रही है Maruti Jimny 5-Door, Thar और Gurkha को...

तहलका मचाने आ रही है Maruti Jimny 5-Door, Thar और Gurkha को देगी करारी टक्कर, फीचर्स से है फुल लोडेड

Maruti Suzuki Jimny: तहलका मचाने आ रही है Maruti Jimny 5-Door, Thar और Gurkha को देगी करारी टक्कर, फीचर्स से है फुल लोडेड, मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतज़ार काफी लंबे समय से है। एक बार फिर इस 5-डोर कार को स्पॉट किया गया है। मॉडल अगले साल तक लॉन्च हो सकता है। कंपनी जनवरी में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपने इस नए कार को पेश कर सकता है, इसके फीचर्स का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो चुका है। बता दें की दिल्ली ऑटो एक्सपो दो साल में एक बार ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। इस दौरान नई एसयूवी से कंपनी पर्दा हटा सकती है।

यह भी पढ़े- Maruti खरीदें कम कीमत में अपनी मनपंसद कार सिर्फ True Value पर शानदार ऑफर के साथ कम कीमत में ज्यादा का फायदा

जानिए Jimny के दमदार फीचर्स के बारे (Know about the powerful features of Jimny)

1090885 maruti suzuki jimny 5 door rendering

डेब्यू से पहले ही नई Jimny को दिल्ली में स्पॉट किया गया। हालांकि इसे पूरी तरह से कवर किया गया था। बात फीचर्स की करें तो लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर पेश होने वाली इस कार में AllGrip Pro AWD सिस्टम नजर आ सकता है। इसे ऑफ रोडिंग के लिए 2H और 4H के बीच में ड्राइवर बदल भी सकते हैं। अब तक कार निर्माता कंपनी ने एसयूवी के अधिक फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की माने तो इसमें कुछ फीचर्स ग्रैन्ड वीटारा और कुछ न्यू ब्रेजा से मिलते-जुलते हो सकते हैं। साथ ही इसमें कई कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिख सकते हैं। कार में 7 इंच यूनिट की जगह 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है।

यह भी पढ़े- मात्र 93,213 रूपये में ख़रीदे Modern ज़माने की स्मार्ट Maruti Brezza, कीमत कम और सेफ्टी फीचर्स ज्यादा, देखे पूरा EMI प्लान

व्हील्सबेस बढ़ाने के लिए पीछे के दरवाजे को एडजस्ट किया जायेगा (The rear doors will be adjusted to increase the wheelbase)

suzuki jimny 1 5 glx a t 2019 id 67884999 type main

मारुति सुजुकी के नए एसयूवी में व्हील्सबेस को बढ़ाने के लियए पीछे के दरवाजे को एडजस्ट किया जा सकता है। इससे पीछे बैठने वालों ज्यादा स्पेस मिलता है। नई Maruti Suzuki Jimny ऑटोमोबाइल मार्केट में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्ज़न को कड़ी टक्कर देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular