Secondhand TVS Sport: छोटी सी पेमेंट कर घर ले जाये TVS की ज्यादा माइलेज वाली बाइक, शानदार फीचर्स के साथ सेल्फ स्टार्ट, जानिए इसकी कीमत। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। आज हम आपको Second Hand TVS Sport पर मिलने वाले उन ऑफर्स की डिटेल बताने जा रहे हैं जिसमें ये बाइक आपको आधी से भी आधी कीमत पर मिल रही है।
शानदार माइलेज और लुक के साथ आज ही खरीदे Secondhand TVS Sport
Buy Secondhand TVS Sport today with great mileage and looks

Mileage Bike Segment में 100 सीसी इंजन वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी पसंद की जाती हैं। इस मौजूदा रेंज में से एक है TVS Sport जो माइलेज के अलावा अपनी कीमत और स्टाइल के लिए भी की जाती है। सिंगल हैंड गाड़ी मिलना इस ज़माने में बहुत मुश्किल है। बढ़ते गाडियो के दामों से परेशान लोग सस्ते में इस बाइक को खरीद सकते है।
TVS Sport की शोरूम प्राइस दखिये
View Showroom Price of TVS Sport

TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 64 हजार रुपये से शुरू होती है और 68 हजार रुपये तक जाती है। इस बाइक की कीमत जानने के साथ आप इसके सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल भी जान लीजिए जिसमें ये बाइक आपको नई बाइक के डाउन पेमेंट के बराबर अमाउंट पर भी मिल सकती है।
Olx ऑनलाइन वेबसाइट पर Second Hand TVS Sport पर चल रहा है ऑफर
Offer is running on Second Hand TVS Sport on Olx online website

सेकेंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट पर मिलने वाले इन ऑफर्स को हमने सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने खरीदने और उनकी लिस्टिंग करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जिसमें आप बेस्ट ऑफर्स की डिटेल। Second Hand TVS Sport पर आज का पहला ऑफर OLX वेबसाइट से लिया गया है और यहां इस बाइक का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 14 हजार रुपये रखी गई है मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
DROOM वेबसाइट पर 2014 का मॉडल की कीमत मात्र 16 हजार रुपये
The price of 2014 model on DROOM website is only 16 thousand rupees

Used TVS Sport को खरीदने की दूसरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर लिस्ट है जिसमें इस बाइक का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 16 हजार रुपये रखी गई है। बाइक को खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
QUIKR वेबसाइट पर भी मिल रहा है डिस्काउंट
Discount is also available on QUIKR website
TVS Sport Second Hand मॉडल पर मिलने वाले इस ऑफर को लिया गया है QUIKR वेबसाइट से जहां इस बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 20 हजार रुपये रखी गई है मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

सेकेंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट इन ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल रही है काफी कम दामों में
Second hand TVS Sport is available at very low prices on these online websites
सेकेंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले आप लोकेशन पर जाकर उस बाइक की कंडीशन, टायर, इंजन के अलावा उसके पेपर्स की जांच भी अच्छी तरह कर लें ताकि आपको बाद में घाटा न उठाना पड़े।