Saturday, June 10, 2023
HomeTech newsमात्र 500 में घर ले जाये Bajaj का Water Heater, 3 से...

मात्र 500 में घर ले जाये Bajaj का Water Heater, 3 से 5 मिनट में कर देगा सन्न पानी गरम, भूल जाओगे गीजर को

BAJAJ Shock proof water heater: मात्र 500 में घर ले जाये Bajaj का Water Heater, 3 से 5 मिनट में कर देगा सन्न पानी गरम, भूल जाओगे गीजर को। ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और जगह-जगह तापमान तेजी से गिरने लगे हैं. अब ऐसी स्थिति में रोज नहाने से पहले गर्म पानी करना कई लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता है. महंगे गीजर अगर आपको अभी नहीं खरीदने हैं तो वैसे इस स्थिति में एकदम सुरक्षित और 500 से ₹600 के बजट में यह इलेक्ट्रिक गैजेट अपने घर में ला सकते हैं.

ये भी पढ़े- Xiaomi ला रहा 200MP कैमरे वाला सबसे सस्ता 5G फोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी, देखे शानदार फीचर्स और कीमत

सेफ्टी वाली इमर्शन रॉड मार्केट में आ चुकी है (Immersion rod with safety has come in the market)

लेकिन आपको बताते चलें कि अब टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ नई सुरक्षित इमर्शन रॉड मार्केट में आ चुकी हैं. यह नई सुरक्षित इमर्शन रोड़ पानी में पूरा डूबने के उपरांत भी एक साथ पानी में हाथ डालने के बाद भी शॉक नहीं देती हैं.

1500 150650 bajaj original imafy9wbmfgyvt6y

करंट लगने का नहीं है डर इसमें ऊपर की गयी है सुरक्षा की लेयर कोटिंग (There is no fear of electrocution, it has a protective layer coating on top.)

ISI मार्क वाले यह इमर्शन रॉड पूरे तरीके से सुरक्षित है और इनके ऊपर सुरक्षा की लेयर कोटिंग की गई रहती है जिसके वजह से इन में कभी भी करंट नहीं आ सकता है. 1500 Watt के आसपास रहने वाले इस इमर्शन रॉड से आपकी बिजली की भी कम खपत होती है जिसकी वजह से आपका बजट उपयोग के बावजूद भी ज्यादा नहीं बढ़ता है.

ये भी पढ़े- Realme 10 Pro Series की भारत में आज होगी धमाकेदार एंट्री, 108MP कैमरा और शानदार फीचर्स, स्टाइलिश लुक के साथ जानिए कीमत

महज 3 से 5 मिनट में बाल्टी भर पानी हो जायेगा गर्म (In just 3 to 5 minutes a bucket full of water will be heated.)

71t ptr87CL. SL1500

आपको यह जानकर और इंटरेस्टिंग लगेगा कि यह पूरे बाल्टी का पानी महज 3 से 5 मिनट के अंदर गर्म कर सकता है और नहाने के लायक कर सकता है. हालांकि इन सबके बावजूद लोग इसको खरीदने से कतराते हैं और कम जानकारी होने के वजह से अक्सर दुकानों पर लोकल इमर्शन रॉड खरीद कर ले आते हैं जिसके वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

BAJAJ Shock proof वाटर हीटर को फ्लिपकार्ट या अन्य जगहों से आसानी से खरीद सकते है (You can easily buy BAJAJ Shock proof water heater from Flipkart or other places)

आप ध्यान रखें कि जब भी खरीदें हमेशा ISI मार्क वाले ShockProof  स्टीकर वाले ही सही ब्रांड के प्रोडक्ट खरीदें. हमने आपके लिए बजाज के उपलब्ध BAJAJ Shock proof 1500 watt 1500 W Shock Proof Immersion Heater Rod की कुछ तस्वीरें नीचे उपलब्ध कराई है जिसे आप देखकर फ्लिपकार्ट या अन्य जगहों से खरीद सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular