Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileसिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर घर ले जाये Hyundai Creta, स्मार्ट...

सिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर घर ले जाये Hyundai Creta, स्मार्ट फीचर्स में Grand Vitara को पछाड़ा, आसान क़िस्त पर उपलब्ध

Hyundai Creta: सिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर घर ले जाये Hyundai Creta, स्मार्ट फीचर्स में Grand Vitara को पछाड़ा, आसान क़िस्त पर उपलब्ध .कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Hyundai Creta में आपको मिलेंगे डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट (You will get both diesel and petrol variants in Hyundai Creta)

maxresdefault 2022 11 12T120527.053

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन भी उपलब्ध (वेरिएंट के आधार पर) कराए गए हैं. चलिए आपको इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले एस और ईएक्स वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं. इसमें हम आपको डाउनपेमेंट, लोन, ब्याज दर और ईएमआई की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़े- Maruti ने लॉन्च की नई ट्रेडिशनल लुक वाली Alto 800, सेफ्टी फीचर्स में देगी महंगी-महंगी गाड़ियों को मात, कम कीमत में शानदार फीचर्स

जानिए डाउनपेमेंट से लेकर EMI प्लान तक जानकारी (Know information from downpayment to EMI plan)

maxresdefault 2022 11 12T120026.822

हुंडई क्रेटा एस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 14,64,072 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो फिर आपको 12,64,072 रुपये का लोन लेना होगा. अब अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 26,240 रुपये ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 3.10 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करेंगे।

ये भी पढ़े- Tata Safari का यह धांसू वेरिएंट पड़ेगा Scorpio N पर भारी, Tata Safari के नए फीचर्स देंगे XUV 700 को मात, देखे फीचर्स

जानिए Hyundai Creta की ऑन रोड कीमत (Know the on road price of Hyundai Creta)

hqdefault 49

हुंडई क्रेटा ईएक्स मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप क्रेटा ईएक्स वेरिएंट के लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो आपको 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप यह लोग 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,319 रुपये की ईएमआई बनेगी। इस स्थिति में क्रेटा ईएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लोन पर आपको करीब 2.76 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular