Renault KWID RXL: मात्र 51000 रूपये देकर घर ले जाये Renault की नई गुड लूकिंग कार, फीचर्स में देगी ALTO को टक्कर ,जानिए क्या है शानदार ऑफर। Car Finance Plan के जरिए खरीद सकते हैं हैचबैक सेगमेंट की स्टाइलिश कारों में एक Renault KWID RXL, यहां मिलेगी आपको डाउन पेमेंट के साथ कार की कंप्लीट डिटेल Renault KWID के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिसमें हम इसके बेस मॉडल की बात कर रहे हैं।
आल्टो से काम कीमत में मिल रही है Renault KWID (Renault KWID is available at a price comparable to Alto)

Hatchback Car Segment में कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कारों की बड़ी संख्या मौजूद है जिसमें कुछ कारें अपनी कम कीमत और माइलेज के अलावा अपने डिजाइन के लिए भी पसंद की जाती हैं। इन स्टाइलिश कारों में से एक है Renault KWID जिसमें हम इसके बेस मॉडल KWID RXL की बात कर रहे हैं। Renault KWID RXL की कीमत फीचर्स और माइलेज को बताने के साथ ही हम आपको बताने जा रहे हैं इस कार को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान ताकि आपको इस कार को खरीदने के दोनों तरीकों के बारे में पता रहे।
जानिए Renault KWID RXL की ऑफ रोड कीमत के बारे में (Know about the off-road price of Renault KWID RXL)

रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल यानी बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 4,64,400 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 5,18,636 रुपये हो जाती है। इसके मुताबिक, अगर आप इस कार को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास साढ़े पांच लाख रुपये होने चाहिए।
जानिए Renault KWID RXL को खरीदने का EMI प्लान (Know the EMI plan to buy Renault KWID RXL)

लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट इस कार को खरीदने के लिए नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार को 51 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी घर ले जा सकते हैं। रेनॉल्ट क्विड को लोन पर खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करेंगे तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 4,67,636 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।
मात्र 51000 की डाउनपेमेंट पर घर ले जाये ये कार (Take this car home with a down payment of only 51000)

लोन मिलने के बाद आपको 51,000 रुपये इस कार की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान आपको हर महीने 9,890 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Renault KWID RX में मिलेंगे कई सारे नए स्मार्ट फ़ीचर्स (Many new smart features will be available in Renault KWID RX)

रेनॉल्ट क्विड में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
जानिए इसके इंजन के बारे में (Know about its engine)
रेनॉल्ट क्विड में कंपनी ने 799 सीसी का तीन सिलेंडर वाला 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 53.26 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
जानिए इसके शानदार माइलेज के बारे में (Know about its excellent mileage)
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हैचबैक 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।