Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileमात्र 20,000 रूपये में घर ले जाये बेस्ट माइलेज वाली HF Deluxe,...

मात्र 20,000 रूपये में घर ले जाये बेस्ट माइलेज वाली HF Deluxe, अच्छी कंडीशन के साथ 2 साल तक सर्विसिंग बिलकुल फ्री

Secondhand Hero HF Deluxe: मात्र 20,000 रूपये में घर ले जाये बेस्ट माइलेज वाली HF Deluxe, अच्छी कंडीशन के साथ 2 साल तक सर्विसिंग बिलकुल फ्री। अगर आप एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको हीरो की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले है जिसे आप मात्र 20,000 रूपये में अपना बना सकते है। यानी ये बाइक न तो आपके जेब पर ज्यादा असर डालेगी और न ही ज्यादा इसके रखरखाव में खर्च आएगा। हम बात कर रहे है Hero HF Deluxe बाइक की। यह एक सेकंड हैंड बाइक है जिसे बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

सस्ती और अच्छी कार और बाइक को खरीदने के लिए इन ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करे (To buy cheap and good cars and bikes, visit these online websites)

hqdefault 20 1

बता दें इन दिनों कार और बाइक को बेचने खरीदने के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट हैं। इन्हीं वेबसाइट पर इस बाइक को लिस्ट किया गया है। carandbike.com पर हीरो एचएफ डीलक्स 2022 (Hero HF Deluxe ) मॉडल लिस्ट की गई है। यह अब तक 6000 किलोमीटर चल चुकी है और सेल्फ स्टार्ट और ड्रम ब्रेक के साथ मिलती है। ये फर्स्ट ओनर बाइक है जिसे आप आसान किस्तों में खरीद सकते है।

मात्र 20,000 रूपये में घर ले जाये बेस्ट माइलेज वाली HF Deluxe, अच्छी कंडीशन के साथ 2 साल तक सर्विसिंग बिलकुल फ्री

ये भी पढ़े- TVS Ronin 225 लुक और फीचर्स के मामले में देगा JAWA को टक्कर, Royal Enfield भी इसके सामने फीकी, कम में बम वाली बात

Secondhand Hero HF Deluxe:

यहाँ से खरीदे सबसे सस्ती Hero HF Deluxe (Buy the cheapest Hero HF Deluxe here)

maxresdefault 2022 11 03T152033.301

Hero HF Deluxe को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको carandbike.com पर जाना होगा।
इसके बाद बाइक का नाम सर्च करना होगा और फिर बाइक के सभी दस्तावेज चेक करने होंगे।
यदि आपको बाइक पसंद आती है तो आप इसे बुक या टेस्ट राइड के लिए अप्लाई कर सकते है।

ये भी पढ़े- Toyota की ये 7 सीटर Next Generation कार देगी Ertiga और Innova को पटकनी, गुड लुकिंग लुक और माइलेज का बाप है ये कार

Secondhand Hero HF Deluxe

जानिए Hero HF Deluxe के धांसू इंजन के बारे में (Know about the powerful engine of Hero HF Deluxe)

mqdefault 25

बात करें हीरो एचएफ डीलक्स के इंजन की तो इसमें बीएस-6 कम्पलायंट वाला 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular