तलाक के बाद नागा के साथ रिश्ते पर सामंथा ने दिया बड़ा बयान, कहा जब भी मै कमरे में जाती तो बिस्तर पर…., बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर का शो कॉफी विद करण हमेशा से काफी सुर्खियों में रहा है, ये शो हमेशा से अपने विवादित कारणों की वजह से विवाद में रहा है। करण जौहर के इस शो में एक से बढ़कर एक हस्तियां शिरकत करने पहुंचती हैं। ऐसे में उनके शो में सामंथा प्रभु भी खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ पहुंची थी। इन सब ने कई तरह की बातचीत की।
सामंथा प्रभु ने पनी पर्सनल लाइफ के बारे में किये कई बड़े खुलासे (Samantha Prabhu made many big revelations about her personal life)

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत सारे खुलासे किए। उन्होंने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की
सामंथा प्रभु ने बताया नागा चैतन्य के साथ अब कैसा है रिश्ता (Samantha Prabhu told how is the relationship with Naga Chaitanya now)

बता दें कि करण ने जब सामंथा से उनके एक्स हसबैंड के बारे में पूछा तब सामंथा ने कहा कि उनके रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। उनकी आपसी सहमति नहीं बन पाती थी। बता दें कि बीते साल ही सामंथा ने अपने रिश्ते के टूटने का जामकारी सोशल मीडिया पर भी दी जिसकी वजह से उनको को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
अपनी लाइफ के फैसले को फैंस के साथ शेयर करना चाहती है सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu wants to share her life decision with fans)

वहीं ट्रोलिंग को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि
“वह अपनी लाइफ के फैसले को फैंस के साथ शेयर करने का मन बना चुकी थीं और उन्होंने ऐसा ही किया।”
कॉफी विद करण में जब करण जौहर ने सामंथा से पूछा कि
कॉफी विद करण में जब करण जौहर ने सामंथा से पूछा कि
“आपके लिए वह समय कैसा था।”
तब सामंथा ने कहा कि
“वह समय मेरे लिए बहुत कठिन समय था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। और अब मैं पहले से भी ज्यादा मजबूत हूं।”
करण जौहर ने जब आगे पूछा कि उनके और नागा चैतन्य के बीच अभी भी कोई कड़वाहट है? तब समांथा ने कहा कि
“अगर हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो सारी धारदार चीजों को छुपाना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि
“अभी भी ऐसी हमारी सहमति नहीं बन सकती और भविष्य में भी कभी ऐसा नहीं हो सकता है।”