Saturday, December 2, 2023
HomeमनोरंजनLock Up 2: तारक मेहता शो की बबिता जी ने 'लॉक अप...

Lock Up 2: तारक मेहता शो की बबिता जी ने ‘लॉक अप 2’ में इंट्री को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए पूरी खबर

Lock Up 2: तारक मेहता शो की बबिता जी ने ‘लॉक अप 2’ में इंट्री को लेकर कही ये बड़ी बात, कंगना रनोट अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉक अप 2 को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। सीजन वन की अपार सफलता के बाद अब एकता कपूर अपने शो की दूसरी किस्त भी लेकर आ रही हैं। इस बार भी इसे कंगना ही होस्ट करने वाली हैं और लगभग सारे ही कंटेस्टेंट्स के नामों पर मुहर लग चुकी है। इस लिस्ट में जो ताजा नाम सामने आया है, वो सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर का है।

एकता कपूर के इस अत्याचारी खेल का बबिता जी को मिला निमंत्रण

जेठालाल का दिल यानी बबीता जी को एकता कपूर के इस अत्याचारी खेल का निमंत्रण मिला। दर्शक चौंक गए कि आखिर मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने के बाद जेठालाल का क्या होगा? वो किसे देखकर अपने दिन-रात गुजारेंगे? क्योंकि उनकी पत्नी दयाबेन तो पहले ही शो से काफी सालों से लापता है। रिपोर्ट्स आईं कि मुनमुन, कंगना के इस खौफनाक खेल में ग्रिल होती दिखाई देने वाली हैं। पर असित मोदी का खौफ इस कदर एक्टर्स के दिलों में छाया है कि पूछिए मत…।

munmun dutta birthday 1664342288

यह भी पढ़े:- टीम इंडिया का ये धाकड़ बल्लेबाज जल्द करने जा रहा है दूसरी शादी, पहली पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में, जानिए पूरा मामला

मुनमुन दत्ता ने ‘लॉक अप 2’ में इंट्री करने से किया इनकार

मुनमुन दत्ता ने खुद ही जेठाजी को ये कहते हुए राहत दे दी है कि वो अभी कही नहीं जा रही है। मुनमुन ने कंगना के ‘लॉक अप 2’ में एंट्री करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका कोई मूड नहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने का और वो फिलहाल किसी भी रियलिटी शो में नहीं जा रही हैं। इस तरह से एक और टीवी एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो को ठुकरा दिया है।

Munmun Dutta Babita Ji

यह भी पढ़े:- Arjun Kapoor की बहन अंशुला ने समुद्र किनारे Boyfriend के साथ की रोमांटिक फोटो की शेयर, हॉटनेस से लगायी पूल में आग

असित मोदी बोले- दूसरा शो करने के लिए लेनी होगी परमिशन

तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी, अपने सीरियल के हर एक्टर से एक क्लॉज साइन करवाते हैं, जिसमें लिखा होता है कि तारक मेहता के अलावा वो कोई दूसरा सीरियल या रियलिटी शो नहीं कर सकते हैं। अगर करना भी है तो उन्हें परमिशन लेनी होगी। मुनमुन, फिलहाल ऐसे किसी मूड में नहीं है, तो उन्होंने इस अत्याचारी खेल के लिए ना ही कहा है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular