Hyundai New Creta 2023: Tata का गेम बजने आ रही है Hyundai की नई Creta, Dynamic लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ बढ़ाएगी मार्केट में अपना धाक। हुंडई की अपडेटेड क्रेटा को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश होने की उम्मीद है. एक स्थानीय डीलरशिप के अनुसार कंपनी ने पुराने मॉडल की सप्लाई बंद कर दी है और अब मार्च में उन तक नया मॉडल पहुंचाया जाएगा. नई क्रेटा बाहरी तौर पर हुंडई की नई टक्सन से प्रेरित होगी. इसमें नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल और एलईडी डीआरएल फिन शेप एलिमेंट मिलेगा. SUV में बूमरैंग आकार के एलईडी टेललाइट्स और न्यू डिज़ाइन 17 इंच के अलॉय व्हील्स और एक नए डिज़ाइन का टेलगेट मिलता है.
मजबूती में नंबर 1 है Hyundai New Creta 2023
हुंडई ने सेकेंड जेनरेशन क्रेटा एसयूवी को मार्च 2020 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तब तक इस एसयूवी की बाजार में मजबूत पकड़ बनी हुई है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV में से एक है. हुंडई ने हाल ही में इस एसयूवी का नाइट एडिशन भी लॉन्च किया था और अब जल्द ही यह एक नए अवतार में आने वाली है.

Hyundai New Creta 2023 के इंटीरियर की बात करे तो
इंटीरियर की बात करें तो इसमें केबिन का लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा, लेकिन नई क्रेटा को एक नया कलर स्कीम मिल सकता है. इस कार में वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसे अल्काजर के जैसा एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा.

Hyundai New Creta 2023 के एडवांस के फीचर्स के बारे में जानिए
नई क्रेटा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि ADAS से लैस होगी. जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक टक्कर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट कोलिशन से बचाव के लिए इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत और बहुत से फीचर्स शामिल हैं.

जानिए Hyundai New Creta 2023 के धांसू इंजन के बारे में
2023 क्रेटा में मौजूदा पावरट्रेन के विकल्पों को ही जारी रखा जाएगा, जिसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.4-लीटर tGDi टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड IVT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.

जानिए Hyundai New Creta 2023 की कितनी होगी कीमत?
एक अनुमान के मुताबिक नई क्रेटा, अपने मौजूदा मॉडल से कम से कम 50,000 रुपये महंगी होगी. यह कार किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक से टक्कर लेगी.