Monday, December 4, 2023
HomeAutomobileTata को पानी पीला रही Maruti की हैचबैक कार, ...

Tata को पानी पीला रही Maruti की हैचबैक कार, माइलेज में भी है A one, फीचर्स भी है एक नंबर, ले ली जम जायेंगा जलजला

Tata को पानी पीला रही Maruti की हैचबैक कार, माइलेज में भी है A one, फीचर्स भी है एक नंबर, ले ली जम जायेंगा जलजला। मार्केट में बहुत सी कारे मौजूद है और बहुत सी आते जाते रहती है पर यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो है मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो। मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पिछले कई साल से बाजार में मौजूद है लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन में आने के बाद इसकी बिक्री अचानक से बढ़ गई. ये कार हर महीने सेल्स लिस्ट में टॉप-5 कारों में शामिल रहती है. पिछले महीने ही ये स्विफ्ट के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने जुलाई में इसकी 17,960 यूनिट्स की बिक्री की है. मारुति बलेनो अपने फुर्तीले इंजन के वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. ये कार सिटी के साथ-साथ हाईवे पर भी अच्छा पॉवर और पिकअप देती है. तो आइये जानते है इसके बारे में.

यह भी पढ़े- 6 लाख की कार 1 लाख देकर लाइए घर, Punch से मस्त माइलेज और लुक के साथ फीचर्स भी है कंटाप

Maruti Baleno में मौजूद है पावरफुल इंजन

image 3174

इंजन का देखे तो मारुति बलेनो में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी बलेनो को सीएनजी वर्जन में भी पेश कर रही है. सीएनजी वैरिएंट में 77.49 बीएचपी की पॉवर और 98.5 एनएम का टॉर्क मिलता है. बलेनो के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. सीएनजी के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है. माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल में ये 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.

Maruti Baleno में मिलते है शानदार फीचर्स

image 3175

फीचर्स की बात करें तो, मारुति बलेनो में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. इसमें ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री भी है. सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बलेनो में 318 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.

यह भी पढ़े- Innova का संहार कर देती है Mahindra की शार्क मछली के आकार की MUV, फीचर्स और माइलेज भी..

Maruti Baleno की कीमत और वैरिएंट

image 3176

आपको बता दे की मारुति बलेनो को चार वैरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है.

RELATED ARTICLES

Most Popular