Wednesday, October 4, 2023
HomeAutomobileTATA Safari ने मारी दबंगई एंट्री, NEW LOOK और शानदार फीचर्स के...

TATA Safari ने मारी दबंगई एंट्री, NEW LOOK और शानदार फीचर्स के साथ MG Hector के करेगी पुर्जे ढीले

Tata Safari Facelift: TATA Safari ने मारी दबंगई एंट्री, NEW LOOK और शानदार फीचर्स के साथ MG Hector के करेगी पुर्जे ढीले, भारतीय कार मार्केट एक और नई एसयूवी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स लोकप्रिय एसयूवी कार Tata Safari का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है. हाल ही में टाटा सफारी के अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. वायरल इमेज को देखकर लगता है कि मार्केट में नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट वर्जन में आएगी. ऐसा माना जा रहा है कि नई टाटा सफारी को आगामी त्योहारी सीजन या इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. अपकमिंग एसयूवी को कंपनी थोड़े-बहुत बदलाव और नए फीचर्स के साथ बाजार में पेश कर सकती है.

यह भी पढ़े- Maruti Suzuki ने लांच की 7 सीटर Eeco वैन, तगड़े फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ Innova को देगी धोबी पछाड़

Tata Safari Facelift Design

Tata Safari Facelift में पहले के मुकाबले थोड़े बेहतर Design में लांच की जाएगी (Tata Safari Facelift will be launched in a slightly better design than before)

maxresdefault 97 2

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 Tata Safari Facelift के थोड़े बेहतर डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। इसमें ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट फेसिया में किए जाएंगे। वहीं इस कार में सिल्वर फिनिश होल के साथ नया ग्रिल और शार्प LED DRL के साथ अधिक सर्कुलर हेडलैंप मिल सकते हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स कुछ नई कलर स्कीम्स की पेशकश भी कर सकती है।

यह भी पढ़े- TATA की काली चिड़िया ने भरी Auto Sector में उड़ान, तगड़े फीचर्स और शानदार लुक से करेगी Creta का काम तमाम

Tata Safari Facelift Features

Tata Safari Facelift में आपको देखने को मिलेंगे शानदार फीचर्स (You will get to see great features in Tata Safari Facelift)

maxresdefault 96 1

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एसयूवी में कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इन फीचर्स में ADAS, 360 डिग्री कैमरा, बड़ी और बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स को इन दोनों एसयूवी में शामिल किया जा सकता है।

Tata Safari Facelift बनेगी दूसरी SUV के लिए सिरदर्द (Tata Safari Facelift will be a headache for another SUV)

maxresdefault 95 1

टाटा की दोनों एसयूवी के डिजाइन पहले ही बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनकी तुलना लैंड रोवर की एसयूवी के साथ होती है। फेसलिफ्ट होने के बाद इनमें ज्यादा फीचर्स को जोड़ा जाता है तो यह दोनों एसयूवी बाजार में अन्य एसयूवी के लिए सिरदर्द बन सकती हैं। अपने सेगमेंट में इनका मुकाबला एमजी हेक्टर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार, जीप कंपास, सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस जैसी एसूयूवी से होता है।

Tata Safari Facelift Engine

Tata Safari में 2.0L का दमदार इंजन देखने को मिल जाएगा (Tata Safari will get to see a powerful 2.0L engine)

maxresdefault 93 2

Tata Safari फिलहाल डीजल इंजन के साथ आती है। नई 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट में भी 2.0L डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क डिलीवर करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular