Saturday, March 25, 2023
HomeTech newsTeach News: क्या Made in India होने जा रहा है iPhone 14...

Teach News: क्या Made in India होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल

Teach News: क्या Made in India होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल

दिग्गज टेक कंपनी Apple अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने चीन में प्रोडक्ट के शुरुआती रिलीज के लगभग दो महीने बाद भारत में आईफोन 14 का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। साथ ही एप्पल की योजना आईपैड भी एसेंबल करने की योजना है।

सितंबर में चीन से आईफोन 14 रिलीज होने के बाद, भारत में पहला आईफोन अक्टूबर के अंत या नवंबर में तैयार होने की उम्मीद है। बता दें कि 24 अक्टूबर को दिवाली है, जिसके चलते इस तारीख के आसपास इसे रिलीज किया जा सकता है। दरअसल, एप्पल के आईफोन चीन में बड़े पैमाने पर बनाए जाते हैं। चीन में इनके बनने के बाद भारतीय बाजार में पहुंचने में लगभग 6 से 9 महीने का वक्त लग जाता है। लेकिन, एप्पल इस तैयारी में है कि चीन में iPhone 14 तैयार होने के लगभग 2 महीने के अंदर ही भारत में भी इन्हें बना दिया जाए।

यूएस बेस्ड कंपनी आ रही है भारत

बता दें कि यूएस-बेस्ड कंपनी भारत में धीरे-धीरे iPhones का उत्पादन बढ़ा रही है। वर्तमान में, इसके डिवाइस का निर्माण भारत में तीन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स – फॉक्सकॉन (Hon Hai), विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन द्वारा किया जाता है। एप्पल के ये 3 पार्टनर मोबाइल निर्माण के लिए भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का हिस्सा हैं। उन्हें इंसेंटिव पाने के लिए इस साल कम से कम 8,000 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट बनाने होंगे।

बढ़ते तनाव का मिलेगा फायदा

Apple plans manufacturing iPhone 14 in India:

भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का फायदा भारत को मिलता दिख रहा है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से एप्पल ने भारत को विकल्प के तौर पर चुना है। वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव और पूरे चीन में लॉकडाउन के कारण आईफोन के उत्पादन में रुकावट के बाद अमेरिकी कंपनी एप्पल ने भारत में नए आईफोन मॉडल का उत्पादन करने की योजना बनाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल भारत में आईफोन 14 के निर्माण के लिए कच्चे माल के सप्लायरों के साथ काम कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular