भोपाल के श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्राचार्य द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ तानाशाही और शोषण किया जा रहा है ये वीडियो में झलका इनका दर्द श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में प्रभारी प्राचार्य द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अत्यधिक प्रताड़ना एवं शोषण किया जा रहा है ये वीडियो बयां करता है इनका दर्द अभीनिका पांडे पहले भी कई बार तानाशाही और शोषण के विवादित आरोपों मैं गिरी हुई है उसी के तारतम्य में एक बार और खबर सुर्खियों में है जिसमें वहां प्रभारी प्राचार्य को जब से उन्हें विभाग मिला है तब से लगातार मानसिक प्रताड़ना देती आ रही है l अति तो तब हुई जब प्रभारी उप प्राचार्य के विरुद्ध झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाने वालों को बढ़ावा देने का नाटक अभिनेता पांडे द्वारा मीटिंग लेकर सभी शिक्षकों के समक्ष चल रहा था l
यह वीडियो ने बयां किया इनका दर्द
जिसमें अभिनेता पांडे द्वारा लगातार शिक्षकों को दबाव बनाया जा रहा था कि वह प्रभारी उप प्राचार्य को किसी भी तरह के कोई कार्य के लिए ना जाए ना ही कोई कागज दस्तावेज उन्हें दे l साथ ही उन्होंने यह भी कहा के ऊपर के अधिकारियों ने मना किया है कि उप प्राचार्य किसी भी प्रकार की मीटिंग नहीं ले सकती l इस तरह का आदेश प्रभारी प्राचार्य अभिनेता पांडे द्वारा देने पर उप प्राचार्य द्वारा उनके दायित्वों का निर्वहन करना संभव नहीं है l जैसा कि उनके द्वारा शुरू से ही प्राचार्य भोपाल को प्राचार्य को कार्य करने में अवरोध पैदा किया जा रहा है l
शिक्षिका ने की जांच की मांग–
इसी तरह पिछले कई दिनों से अभिनेता पांडे द्वारा उप प्राचार्य को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है तथा उन्हें जान से मारने की धमकी तथा श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ संबंध है तो तुम्हें एकता बम( पूर्व शिक्षिका) जैसे नौकरी से निकलवा दूंगी इस तरह धमकी दी जाती हैं l झूठे आरोपों में फंसा फंसा कर नौकरी तथा पद से हटाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं जिस कारण प्रभारी प्राचार्य का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से वह बेहोश हो गए तथा विद्यालय के ही शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें बेहोशी की हालत में सिद्धांता हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं l