Sunday, June 11, 2023
HomeSport Newsटीम इंडिया को मिला चौथा दोहरा शतकवीर, ईशान किशन ने लगाई बांग्लादेश...

टीम इंडिया को मिला चौथा दोहरा शतकवीर, ईशान किशन ने लगाई बांग्लादेश की लंका, वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

टीम इंडिया को मिला चौथा दोहरा शतकवीर, ईशान किशन ने लगाई बांग्लादेश की लंका, वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक। ईशान किशन ने अपने पहले इंटरनेशनल शतक को दोहरे शतक में बदल दिया है. 100 रन पूरे करने के बाद तो वो बांग्लादेश के गेंदबाजों पर टूट पड़े।

ये भी पढ़े- इंडिया टीम के यंग प्लेयर Ishan Kishan की गर्लफ्रेंड की खूबसूरती के आगे फ़ैल है विराट की Anushka, रह चुकी है मिस इंडिया, देखे…

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ishaan Kishan broke the world record by scoring the fastest double century against Bangladesh

Ishan Kishan maiden ODI hundred

इशान किशन ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इशान ने 126 गेंदों पर 200 रन पूरे किए. वो वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वो रोहित शर्मा के 264 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, मगर वो ऐसा करने से चूक गए. 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर वो पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए. तस्किन अहमद ने इशान को लिट्टन दास के हाथों कैच आउट करवाया.

बांग्लादेश के खिलाफ लास्ट वन डे मुकाबले में गेंदबाजों पर टूट पड़े ईशान किशन जड़ डाला दोहरा शतक

Ishaan Kishan broke down on the bowlers in the last one-day match against Bangladesh, scored a double century

12

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इससे पहले 85 गेंदों में अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था, जिसे उन्होंने तेजी से दोहरे शतक में बदल दिया. बांग्लादेश के हाथों पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम तीसरे वनडे में लाज बचाने उतरी और इस मुकाबले में इशान बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने चौके छक्कों की बारिश कर दी. तीसरे वनडे में वो पिछले दोनों मुकाबलों की कसर निकालते हुए नजर आए. जहां उन्हें मैदान पर उतरने का मौका ही नहीं मिल पाया था.

ये भी पढ़े- इंडिया टीम को मिला दूसरा MS धोनी, धोनी जैसी सोच और धोनी जैसी चाल, जल्द करेगा टीम इंडिया में एंट्री

बांग्लादेश के लिए बने सिरदर्द बना भारत का यह खिलाडी

This Indian player became a headache for Bangladesh

FjmrgWnakAEzalc

पिछले दोनों वनडे मैचों में भारत को परेशान करने वाले मेहदी हसन मिराज, एबादत होसैन को तो इशान ने जमकर कूटा. चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हुए नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह मैदान पर उतरे इशान शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने आए, मगर धवन 4 ओवर से ज्यादा उनका साथ नहीं पाए.

ईशान किशन सबसे तेज 150 रन बनाने वाले और दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है

Ishaan Kishan has become the fastest batsman to score 150 runs and score a double century.

1500x900 849543 kishan

अनुभवी सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद इशान को दूसरे छोर पर विराट कोहली का मजबूत साथ मिला और इस साथ के बाद तो इशान ने भी अपना अंदाज बदल लिया. उन्होंने शुरुआती 100 रन तो 85 गेंदों में पूरे किए, मगर अगले 100 रन उन्होंने उससे भी तेजी से बना दिए. इशान ने 103 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए थे और इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया. वो वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular