Tejasswi Prakash Goa Home: तेजस्वी प्रकाश ने अपने अब तक के करियर में काफी कुछ किया है। कई पॉपुलर सीरियल्स के अलावा वो बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो की विनर बनीं और अब वो नागिन बनकर हर दिल पर राज कर चुकी हैं. इस समय वह टीवी की महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं। महज 29 साल की उम्र में तेजस्वी काफी शोहरत देख रहे हैं. हाल ही में तेजस्वी ने गोवा में घर खरीदकर सबको चौंका दिया था. इस बात की जानकारी करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी। एक पोस्ट में तेजस्वी अपने नए घर में पूजा करती नजर आईं. वहीं करण कुंद्रा ने भी इस पल के लिए खुशी जाहिर की. ऐसी भी खबरें हैं कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने इस घर को एक साथ खरीदा है।
सोशल मीडिया पर खबर
तेजस्वी प्रकाश के गोवा में घर ले जाने की खबर आते ही सभी को लगा कि करण और तेजस्वी ने मिलकर यह हॉलिडे होम खरीदा है. दोनों ने इस संपत्ति में निवेश किया है। लेकिन अब इस पर करण ने खुद सफाई दी है और साफ किया है कि ये घर उन्होंने नहीं बल्कि सिर्फ तेजस्वी ने खरीदा है. ट्विटर पर एक फैन को जवाब देते हुए करण ने लिखा- नो स्वीटी… तेजस्वी ने खरीद ली है। अभी ही नहीं, वह हमेशा मेरे साथ आग लगाती रही है, मेरे पीछे नहीं… और आपको भी ऐसा ही करना चाहिए।
Did #KaranKundrra and #TejasswiPrakash buy a home together? 😉#TejRan pic.twitter.com/yPGtBRouhI
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 22, 2022
दरअसल तेजस्वी प्रकाश इस समय सफलता के सातवें आसमान पर हैं। बिग बॉस में आने से पहले तेजस्वी का करियर धीमी रफ्तार से चल रहा था, लेकिन शो में एंट्री करते ही तेजस्वी की किस्मत पलट गई. उनके करियर की कार वापस पटरी पर आ गई है और उनके बॉयफ्रेंड करण उनका हर तरह से साथ दे रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा भी लॉकअप में जेलर बनने के बाद डांस दीवाने जूनियर को जज करते नजर आए।