Thursday, March 30, 2023
Homeदेश -विदेशTerror Attack in Somalia: सोमालिया में 14 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन,...

Terror Attack in Somalia: सोमालिया में 14 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, होटल में मौजूद सभी आतंकी ढेर, 15 लोगों की मौत

Terror Attack in Somalia: सोमालिया में 14 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, होटल में मौजूद सभी आतंकी ढेर, 15 लोगों की मौत सोमालिया के मोहादिशु में 26/11 जैसा हमला हुआ है.. यहां अल-शबाब के बंदूकधारियों ने हयात होटल पर हमला कर दिया|

14 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन

हयात होटल में आतंकी हमला 14 घंटे बाद खत्म हुआ. सुरक्षा बलों ने होटल में मौजूद सभी आतंकियों को मौत के घाट उतारा. बता दें, 15 लोगों की मौत इस हमले में हो चुकी है|

होटल की ऊपरी मंजिल पर आतंकी

अल-शबाब के लड़ाके अभी भी हयात होटल में बने हुए हैं. सोमाली बलों ने कहा कि वे इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर हैं. इलाके में धमाकों और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. अभी तक जिंदा बंदूकधारियों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है|

होटल हयात के मालिक की आतंकी हमले में मौत

आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. इन 15 लोगों में 2 व्यवसायी शामिल हैं. साथ ही होटल हयात के मालिक अब्दिरहमान इमान की भी मौत हो गई है|

इलाके को खाली कराने में जुटी है एलीट काउंटर टेरर यूनिट

एलीट काउंटर टेरर यूनिट ‘दुफान’ के कमांडर का कहना है कि वो इलाके को खाली कराने और लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं|

आतंकियों ने होटल के अंदर लोगों को बनाया बंधक

अल-शबाब का दावा है कि उन्होंने होटल के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है. बंधक बने लोगों की सटीक संख्या अभी सामने नहीं आयी है|

मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई

हयात होटल पर अल-शबाब के हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आंकड़ा पेश नहीं किया गया है. हमले में मारे गए पीड़ितों में एक व्यवसायी, एक मौलवी, एक सरकारी कर्मचारी शामिल हैं, जिनकी पहचान सोशल मीडिया पोस्ट में की गई है. वहीं, घेराबंदी खत्म करने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है|

दो सुरक्षा अधिकारी घायल हुए

वहीं, पुलिस मेजर हसन दाहिर ने बताया कि, सुरक्षा बल और जिहादी समूह लड़ाकों के बीच हुई मुठभेड़ में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद समेत दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं. वहीं, घटना के वक्त मौजूद लोगों के मुताबिक, पहले विस्फोट के कुछ मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ. इन विस्फोटो के चलते सुरक्षा बलों के कुछ सदस्य और नागरिक हताहत हुए. एक शख्स ने बताया, घटना के बाद से इलाके भर में घेराबंदी कर दी गई है|

RELATED ARTICLES

Most Popular