Thar को झटके पर झटके दे रही कल की आई गाड़ी, पावरफुल इंजन और फीचर्स से बन रही कच्चे-पक्के रास्तो की किंग। वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है पर ऑफ-रोड कारों के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी (Maruti Jimny) को लॉन्च किया था. ये कार जबर्दस्त फीचर्स के साथ 4X4 पॉवरट्रेन सिस्टम के साथ पेश की गई है जो इसे खराब रास्तों में भी चलने में सक्षम बनाती है. हालांकि, अब ये एसयूवी महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडर थार को कड़ी टक्कर देने लगी है. आपको बता दें कि थार को महिंद्रा ने अभी तक चार दरवाजों वाले मॉडल में लॉन्च नहीं किया है. वहीं इस कार में कंपनी पीछे वाले रो में बेंच सीटें देती है जो कम्फर्ट के लिहाज से बेहतर नहीं है. थार में पीछे बैठने वाले लोगों को लंबे सफर में बहुत जल्दी थकान महसूस होने लगती है. वहीं कार में पिछले दरवाजों के न होने के कारण कार के अंदर जाने और बाहर आने में काफी परेशानी होती है. वहीं जिम्नी इन सभी मामलों में थार से एक बेहतर ऑफ रोड एसयूवी है. मारुति जिम्नी को एक प्रॉपर 5-सीटर ऑफ रोड एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है. आइये जानते है इसके बारे में..
Maruti Jimny में मौजूद है पावरफुल इंजन

इंजन का देखा जाये तो मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105 बीएचपी की पॉवर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. इसके सभी वेरिएंट में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है. फ्यूल एफिसिएंसी के बात करें तो जिम्नी 16.94kmpl की माइलेज दे सकती है.
Maruti Jimny के बेहतरीन फीचर्स

फीचर्स बात करें तो जिम्नी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी कई फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, रियरव्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर दिया गया है.
Maruti Jimny की कीमत

कीमत की बात करे तो जिम्नी को कंपनी दो वेरिएंट – जेटा और अल्फा में बेच रही है. दोनों वैरिएंट में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड है. जिम्नी के बेस मॉडल की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 15.05 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.