How To Lose Weight: बिना Gym के वजन घटाने का सबसे आसान तरीका, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस तरीके से घटाया 45 kg वजन। नया साल आने वाला है। कई लोग जिम जानेऔर वजन कम करने का प्लान बना रहे होंगे। यहां एक आसान तरीका है जिससे आप अपना वजन घटाने के बाद हमेशा कंट्रोल रख सकते हैं।
लोग अपना वजन घटाने के लिए खाना-पीना सब छोड़ देते है
People give up food and drink to reduce their weight.
वजन कम करने के नाम पर ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अब खाना-पीना छोड़ना पड़ेगा। बोरिंग सा खाना खाना पड़ेगा और जमकर वर्कआउट करना होगा। वजन कंट्रोल करने या कम करने के कई तरीके लोग आपको बता देंगे। किसको क्या सूट करे ये कई चीजों पर निर्भर करता है। साथ में इस पर भी की आपका वजन बढ़ने की वजह क्या है। हम जितनी कैलोरी पचा पा रहे हैं, उससे ज्यादा लेने लगेंगे तो वजन बढ़ जाएगा।

इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है वजन घटाने का सबसे आसान तरीका
That’s why we have brought for you the easiest way to lose weight.
इसलिए वजन कम करने का सबसे आसान तरीका है कैलोरी काउंट कम करना। इसमें आप अपनी मर्जी का सबकुछ खा सकते हैं बस मात्रा घटानी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यही फॉर्मुला अपनाकर अपना वजन 135 किलो से 89 किलो कर लिया। उन्होंने बताया कि वह खाने के बेहद शौकीन हैं और अपना वजन 45 किलो कम कर लिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस तरीके से 45 किलो वजन घटाया है
Union Minister Nitin Gadkari has reduced 45 kg weight in this way.

हर कोई फिट रहना चाहता है लेकिन इसके लिए जो एफर्ट्स करने पड़ते हैं उनसे लोग कतराते हैं। वजन कम करना लोगों को बड़ा टास्क लगता है। हालांकि अगर थोड़ी सी सूझ-बूझ से काम लिया जाए तो न सिर्फ वजन आसानी से घटाया जा सकता है बल्कि इसे हमेशा कंट्रोल में भी रख सकतेहैं। पॉलीटीशियन नितिन गडकरी ने 45 किलो वजन घटाया है। उन्होंने आज तक के एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि इसके लिए क्या किया। उन्होंने बताया, मैंआज भी सब कुछ खाता हूं, लेकिन मात्रा कम कर ली है।
ये भी पढ़े- किसानो के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया कर्ज माफ़ी का ऐलान, जानिए कितने रूपये होगा माफ
नितिन गडकरी जी ने शेयर किया अपने वजन कम करने का प्लान
Nitin Gadkari shared his plan to lose weight
वह आगे बताते हैं कि उनका वजन 135 किलो था जो अब 89 किलो रह गया है। गडकरी ने बताया कि वह सवा घंटे प्राणायाम फिर एक्सरसाइज करते हैं। किसी भी हालत में वह प्राणायाम मिस नहीं करते। इससे उनकी इम्यूनिटी भी अच्छी हुई है। उन्होंने सबको हेल्थ का हमेशा ध्यान रखने की सलाह दी। गडकरी ने कहा कि हेल्थ सबकी प्रायॉरिटी होनी चाहिए।

हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह से खाने में क्या खाये
What to eat with the advice of health experts
हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि खाने में फल, सब्जी और फाइबर्स की मात्रा ज्यादा रखें। ब्रेकफास्ट जरूर खाएं। पोर्शन साइज कम करने के लिए आप छोटे बर्तन में खाना शुरू कर सकते हैं। या फिर खुद पर कंट्रोल करें। किसी भी चीज के लिए मन न मारें लेकिन मात्रा पर कंट्रोल करना सीखें।