Monday, September 25, 2023
HomeTech newsSamsung के इस धांसू स्मार्टफोन की झलक है सबसे अलग, कम कीमत...

Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन की झलक है सबसे अलग, कम कीमत में मिलेंगे iPhone वाले फीचर्स, 108MP कैमरा 5000mAh बैटरी पावर के साथ

Samsung Galaxy A54 5G: Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन की झलक है सबसे अलग, कम कीमत में मिलेंगे iPhone वाले फीचर्स, 108MP कैमरा 5000mAh बैटरी पावर के साथ। कंपनी का आगामी स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिए तैयार हो रहा है। यह एक मिडबजट मोबाइल फोन होगा जो 5जी बैंड्स सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस सैमसंग फोन की रेंडर ईमेज और वीडियो प्राप्त हो गई है। लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy A54 5G की लुक व डिजाईन का खुलासा हो गया है तथा फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा गया है।

Samsung Galaxy A54 में मिलेगी 360डिग्री वीडियो बनाने की क्वालिटी (Samsung Galaxy A54 will get 360 degree video making quality)

maxresdefault 2022 11 16T122808.746 1

सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन की रेंडर ईमेज शेयर की है। इन फोटोज़ के साथ ही फोन की 360डिग्री वीडियो भी बनाई गई है जिसमें फोन को सभी एंगल से देखा जा सकता है। इस फोटोज़ व वीडियो में Samsung Galaxy A54 5G की लुक व डिजाईन से पर्दा उठ गया है तथा फोन स्क्रीन, बॉडी, कैमरा, सेंसर्स, पोर्ट्स व डिजाईन का खुलासा हो गया है। आगे फोन की फोटोज़ के साथ ही डिजाईन डिटेल बताई गई है।

ये भी पढ़े- सिर्फ 2,494 रुपये में मिल रही 20000 रूपये की Apple की Smart Watch, जानिए इस Special डिस्काउंट के बारे में

जानिए कब होगा Samsung Galaxy A54 5G लांच (Know when Samsung Galaxy A54 5G will be launched)

maxresdefault 2022 11 16T123222.830

Samsung Galaxy A54 5G को पंच-होल डिजाईन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा तो स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में स्थित रहेगी। यह पंच-होल बॉडी ऐज से थोड़ा दूर ही प्लेस की है। स्क्रीन के तीन किनारे पूरी तरह से बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का नैरो चिन पार्ट दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा फोन के टॉप पैनल पर सिम स्लॉट के साथ माइक्रोफोन मौजूद है।

Samsung Galaxy A54 के शानदार स्मार्ट फीचर्स के बारे में (About the great smart features of Samsung Galaxy A54)

maxresdefault 2022 11 16T123418.452

Samsung Galaxy A54 5G के बैक पैनल ​पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप तीन कैमरा लेंस दिए गए हैं जिनके साईड में फ्लैश लाईट मौजूद है। बैक पैनल पर किसी तरह का कोई अन्य सेंसर नहीं दिया गया है तथा यह नीचे की ओर सैमसंग की ब्रांडिंग दी गई है। फोन के लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन तथा यूएसबी टाईप-सी दिया गया है।

ये भी पढ़े- सिर्फ 749 रुपये में लांच होगा Vivo का धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, इसकी कैमरा क़्वालिटी के आगे DSLR और iPhone भी पीछे

Samsung Galaxy A54 में मिलेगी 5,000mAh बैटरी पावर के साथ 6GB RAM मैमोरी (Samsung Galaxy A54 will get 6GB RAM memory with 5,000mAh battery power)

सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोन का डायमेंशन 158.3 x 76.7 x 8.2एमएम हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 7904 चिपसेट तथा 6जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है। Samsung Galaxy A54 5G में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है तथा पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular