Fastest World In The World: आज हम आपको दुनिया की ऐसी शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 400 किमी से भी ज्यादा की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी. भारतीय बाजार में कई बेहतरीन car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
Bugatti Chiron Super Sport 300+ दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने करीब 482 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड उपलब्ध कराई है. साथ ही इसका लुक भी बेहद स्पोर्टी और स्टाइलिश दिया गया है. इस car कि शुरुआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी ने करीब 32 करोंड़ रुपए के आसपास है.
दुनिया की सबसे तेज कार (World Fastest Car)
इस कार के कंपनी ने मात्र 30 यूनिट्स की बनाएं है और इससे ज्यादा कंपनी नहीं बनाएगी. साथ ही इस कार में आपको बता दें कि कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही यह कार भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन इसे आप विदेश से ऑर्डर पर मंगवा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 7993cc, Quad Turbocharged, W16, DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें 7-स्पीड डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
यह भी पढ़े: अरुण पंवार ने Scorpio-N को दिया Stylish Look देख आनंद महिंद्रा भी हुए शॉक्ड, Scorpio-N दिख रही कातिल
बुगाटी चिरोन विशेषताएं (Bugatti Chiron Features)
इस car के फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी ने इसमें पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, 6 एयरबैग, फ्रंट फॉग लाइट्स, अलॉय व्हील्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही इस कार का लुक भी बेहद जानदार दिया गया है. इसीलिए यह देश की सबसे दमदार कार मानी जाती है. साथ ही इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं.