Stock Ideas: मारुति सुजुकी सहित ये 7 Stocks नए साल में कराएँगे अच्छी कमाई, एक्सपर्ट ने जताया बेहतर रिटर्न्स का भरोसा, एक्सपर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी के शेयरों को 8,660-8,760 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. इस शेयर के लिए 8,390 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जा सकता है.स्टॉक मार्केट में एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिल रही है. साल 2022 अब समाप्ति की ओर है जबकि लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. एनालिस्ट्स का मानना है कि स्टॉक मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें अब भी मजबूत रिटर्न देने का दम मौजूद है. इस सूची में मारुति सुजुकी सहित कई अन्य स्टॉक शामिल हैं.
1. जेके पेपर (JK Paper)

जेके पेपर (JK Paper): एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि इस स्टॉक को 482-510 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. इस स्टॉक के लिए 413 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जा सकता है.
यह भी पढ़े- 25 पैसे का एक शेयर बना 727 रुपये, कम समय में निवेशको को बनाया करोड़पति
2. वी मार्ट (V Mart)
वी मार्ट (V-Mart Retail): शेट्टी के अनुसार, निवेशक इस स्टॉक को 3,200-3,360 रुपये के टार्गेट के साथ खरीद सकते हैं. इस स्टॉक के लिए 2,750 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखने की सलाह भी उन्होंने दी है.

3. अरविंद फैशन (Arvind Fashion)
अरविंद फैशन (Arvind Fashion): स्वतंत्र ट्रेडिंग कोच मनीष शाह ने कहा है कि निवेशकों को 390-440 रुपये के टार्गेट के साथ इस शेयर को खरीदना चाहिए. बकौल शाह, इस स्टॉक के लिए 320 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जाना चाहिए.
4. महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive)
शाह ने इस शेयर को भी BUY रेटिंग दी है. शाह ने कहा है कि इस स्टॉक पर 400-550 रुपये के टार्गेट के साथ दांव लगाया जा सकता है. उन्होंने इस शेयर के लिए 280 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.

5. बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills)
प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख के अनुसार, इस स्टॉक को 460 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. इस स्टॉक के लिए 380 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जा सकता है.
6. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)

5paisa.com के लीड (रिसर्च) रूचित जैन ने कहा कि इस स्टॉक में हाल में 9,770 रुपये के उच्च स्तर से बहुत अधिक करेक्शन देखने को मिला है. इसे 8,660-8,760 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. इस शेयर के लिए 8,390 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जा सकता है.
7. PNB Housing Finance
बकौल जैन, इस शेयर को 555-575 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. इस शेयर के लिए 485 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जा सकता है.