Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobile5 लाख से कम बजट वालों के लिए ये हैं 5 सस्ती-सुन्दर-टिकाऊ...

5 लाख से कम बजट वालों के लिए ये हैं 5 सस्ती-सुन्दर-टिकाऊ गाड़िया, देखें इसकी कीमत और फीचर्स

Cars under 5 Lakhs: 5 लाख से कम बजट वालों के लिए ये हैं 5 सस्ती-सुन्दर-टिकाऊ गाड़िया, देखें इसकी कीमत और फीचर्स, आप लोगों के पास भी अगर बजट कम है तो हम इस लेख में आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- साल के एंड में Maruti Suzuki खाली कर रहा है पुराना स्टॉक, Baleno पर मिल रहा है 20 हजार का डिस्काउंट, जल्दी कीजिये

5 लाख से कम बजट में अर्फोडेबल गाड़ियों की लिस्ट देखे (See the list of affordable vehicles in less than 5 lakh budget)

भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच अर्फोडेबल गाड़ियों की काफी डिमांड देखने को मिलती है. अगर आप लोगों के पास भी बजट कम है लेकिन आप खुद के लिए एक नई कार प्लान कर रहे हैं तो हम आज आपको इस लेख के जरिए 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली गाड़ियों की जानकारी देंगे. लेकिन 5 लाख से कम में आने वाली ये कारें आपको एक्स-शोरूम कीमत के साथ मिलेंगी.

Maruti Suzuki Alto 800

maxresdefault 2022 12 11T153234.603

बता दें कि इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की ये कार सबसे सस्ती ही नहीं बल्कि काफी अर्फोडेबल भी है. इस Maruti Car की कीमत 3 लाख 39 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कार में 800सीसी का इंजन दिया गया है और ये कार 22.5kmpl का माइलेज ऑफर करती है. (फोटो क्रेडिट – मारुति सुजुकी)

Renault Kwid

maxresdefault 2022 12 11T153319.047

5 लाख रुपये से कम कीमत में आप लोगों को रेनो की ये कार भी मिल जाएगी जो मार्केट में Maruti Alto को सीधी टक्कर देती है. इस कार में भी 800 सीसी का इंजन मिलता है लेकिन बता दें कि ये कार 1000 सीसी इंजन के साथ भी आपको मिल जाएगी. इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 64 हजार 400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

ये भी पढ़े- नए Logo और Stylish लुक के साथ आ रही है Mahindra की न्यू Bolero, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, देखे नए बदलाव

Maruti Suzuki Alto K10

maxresdefault 2022 12 11T153406.027

अर्फोडेबल गाड़ियों की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की इस कार ने भी अपनी जगह बनाई है, इस कार की कीमत 3 लाख 99 हजार (एक्स-शोरूम) है. इस कार में 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है और इस कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा.

PMV EaS-E

maxresdefault 2022 12 11T153441.359

पिछले महीने PMV Electric ने ग्राहकों के लिए देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी. इस कार की कीमत 4 लाख 79 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस Electric Car में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Maruti S Presso

maxresdefault 2022 12 11T153517.896

5 लाख रुपये से कम कीमत में आपको मारुति सुजुकी का एक और मॉडल मिल जाएगा. इस कार में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया है. इस कार की कीमत 4 लाख 25 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. मारुति सुजुकी की इस कार में आप लोगों को एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा. (फोटो क्रेडिट – मारुति सुजुकी)

RELATED ARTICLES

Most Popular