Bollywood Couples Age Difference: इन बॉलीवुड एक्टर्स ने की अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेसेस से शादी, हैरान करने वाला बाप-बेटी की उम्र का फासला, देखे यहाँ। बॉलीवुड में ऐसे कई सारे कपल्स हैं, जिनकी शादी हो चुकी है या फिर वो डेटिंग फेज में हैं, जिनके बीच का उम्र का फासला काफी ज्यादा है। कहीं 9-10 साल तो कहीं 20-22 साल का अंतर है लेकिन फिर भी, कपल्स प्यार की खातिर एक साथ हैं और यह बड़े एज डिफरेंस से अफेक्ट नहीं होते हैं। आइए जानते हैं कि ये कपल्स कौन से हैं और इनके बीच उम्र का फासला कितना है।
अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एन्ड्रियानी
आपको जानकर हैरानी होगी कि अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एन्ड्रियानी में 22 साल का एज गैप है। जहां अराबज खान 55 साल के हैं, जॉर्जिया की उम्र 33 साल है।
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त ने मान्यता दत्त से साल 2008 में शादी की थी और आज दोनों ट्विन्स के पेरेंट्स भी हैं। मान्यता और संजय में 19 साल का एज डिफरेंस है लेकिन दोनों के प्यार के आगे इसका कोई महत्व नहीं है।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से अरेन्ज्ड मैरिज की थी और आज इस क्यूट कपल के दो बच्चे भी हैं। शाहिद मीरा से 14 साल बड़े हैं।
सैफ अली खान और करीना कपूर
2012 में विवाह के बंधन में बंधने वाले खूबसूरत कपल के आज दो खूबसूरत बच्चे हैं जिनके नाम तैमूर और जेह हैं। करीना और सैफ की उम्र में भी 10 साल का गैप है लेकिन आज भी दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव का वैसे तो अब डिवोर्स हो चुका है लेकिन इस कपल का एक बेटा है, जिसका ये लोग साथ में ध्यान रखते हैं। आपको शायद न पता हो लेकिन इस कपल की उम्र में भी 9 साल का डिफरेंस है।