Kia Carens 7 Seater Car: KIA की ये 7 सीटर अट्रैक्टिव कार देगी मारुति Ertiga और XL6 को टक्कर, कम कीमत में देगी ज्यादा माइलेज, देखे इसके फीचर्स। भारत में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी एमपीवी से रहता है। इसके साथ ही, टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के कुछ वेरिएंट्स से भी इसकी टक्टर रहती है। ऐसे में चलिए आपको किआ कैरेंस के बारे में बताते हैं।
Kia Carens में मिलेंगे पांच ट्रिम लेवल (Kia Carens will get five trim levels)

हाल ही में किआ कैरेंस की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद अब कैरेंस की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे पांच ट्रिम लेवल- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध है।
किआ कैरेंस में 6 सीटर का ऑप्शन लग्जरी प्लस वेरिएंट में मिलता है (The 6 seater option in Kia Carens is available in the Luxury Plus variant.)

किआ कैरेंस 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है. 6 सीटर का ऑप्शन सिर्फ टॉप मॉडल यानी लग्जरी प्लस वेरिएंट में ही मिलता है। बाकी, सभी में 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलता है।
जानिए Kia Carens के धाकड़ इंजन के बारे में (Know about the powerful engine of Kia Carens)

कैरेंस तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/114एनएम), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) मिलते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक जैसे ट्रांसमिशन विकल्फ मिलते हैं.
किआ कैरेंस में मिलेंगे कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स (Many new smart features will be available in Kia Carens)

किआ कैरेन्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स में भी Ertiga से 2 कदम आगे (2 steps ahead of Ertiga in safety features too)
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर ऑफर किए जाते हैं।