Low Budget Renault Triber Car: Renault की इस 7 सीटर कार ने तोड़ा मारुती Ertiga का रिकॉर्ड, अक्टूबर में बिकी 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट, कीमत बस इतनी सी। अगर आपका बजट कम है लेकिन फैमिली बड़ी, तो आपके लिए ये 7-सीटर कार काफी काम की हो सकती है। रही बात भरोसे की तो अब इस कार को खरीदने वालों की संख्या भी 1 लाख के पार हो चुकी है।
कम बजट में 7 सीटर कार Renault Triber (Low Budget 7 Seater Renault Triber)

कम बजट में बड़ी कार लेने का सपना रखने वालों के लिए Renault Triber एक मस्त कार हो सकती है। ये देश की की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है, जो दिखने में भी शानदार है। जानें ऐसी क्या खूबियां हैं इसमें कि अब तक एक लाख लोग इसे खरीद चुके हैं|
7 Seater Renault Triber
1 लाख से ज्यादा की हो गयी है बिक्री (Sales of more than 1 lakh)

फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ का कहना है कि उसने इंडियन मार्केट में जून 2019 में Renault Triber को पेश किया था। तब से अब तक इस 3-लाइन वाली 7-सीटर कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट कंपनी बेच चुकी है।
7 Seater Renault Triber
Renault में 4 वेरिएंट मौजूद है (Renault has 4 variants)

रेनॉ की इस 7-सीटर कार की कीमत 6 लाख से भी कम है। इसके 4 varient RXE, RXL, RXT,& RXZ मौजूद हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने हाल में इसका लिमिटेड एडिशन पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग इसी हफ्ते चालू हुई है।
सेफ्टी फीचर्स में Renault Triber को मिली 4 स्टार रेटिंग (Renault Triber gets 4-star rating in safety features)
सुरक्षा के मामले में Renault Triber को ग्लोबल एनसीएपी की क्रैश टेस्टिंग में 4-स्टार रेटिंग मिली है। इस तरह सस्ती होने के साथ-साथ ये कार सुरक्षित भी है। Renault Triber में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है। वहीं नई Limited Edition Renault Triber का एक्सटीरियर डुअल टोन कलर में है। इसमें 14 इंच के फ्लेक्स व्हील्स हैं। नए वैरिएंट में चार एयरबैग दिए गए हैं। इसमें दो आगे और दो पीछे हैं।