Wednesday, October 4, 2023
HomeAutomobileToyota की ये 7 सीटर Next Generation कार देगी Ertiga और Innova...

Toyota की ये 7 सीटर Next Generation कार देगी Ertiga और Innova को पटकनी, गुड लुकिंग लुक और माइलेज का बाप है ये कार

Toyota की ये 7 सीटर Next Generation कार देगी Ertiga और Innova को पटकनी, गुड लुकिंग लुक और माइलेज का बाप है ये कार। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया आने वाले समय में नई किफायती 7 सीटर कार टोयोटा अवांजा (Toyota Avanza) लॉन्च कर सकती है, जो कि लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स जैसी कारों को टक्कर दे सकती है।

Toyota Avanza

टोयोटा को 7 सीटर Toyota Avanza नेक्स्ट जनरेशन कार जल्द होगी भारत में लांच (Toyota to launch 7 seater Toyota Avanza next generation car in India soon)

avanza grille2

टोयोटा इंडिया आने वाले समय में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा अवांजा एमपीवी लेकर आ रही है, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही बहुत कुछ खास देखने को मिल सकता है। 11 साल पहले इस एमपीवी को इंडियन मार्केट में पेश किया गया था। बीते साल इंडोनेशिया में न्यू जेनरेशन टोयोटा अवांजा एमपीवी की झलक दिखी थी। माना जा रहा है कि भारत में किफायती 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड के बीच कंपनी अवांजा को यहां पेश कर सकती है। चलिए, अब डिटेल में आपको टोयोटा अवांजा के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़िए- Toyota की यह तगड़ी और धाकड़ SUV कार करेगी Fortuner का काम तमाम, स्पेस ज्यादा और कीमत कम

Toyota की ये सबसे सस्ती कार Avanza देगी Ertiga और Innova को टक्कर

2022 Toyota Avanza 1.3 E IIMS Hybrid Grand City Central Surabaya 1 1

Toyota Avanza में मिलेगा धांसू इंजन और साथ ही सेफ्टी के लिए ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (Toyota Avanza will get a massive engine along with autonomous emergency braking system for safety)

अपकमिंग टोयोटा अवांजा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 98 पीएस की पावर और 140 न्यूटन टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवांजा को 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के भी साथ भी पेश किया जा सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा अवांजा को अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और लेन असिस्ट समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।

L510088 2022 Toyota avanza 31846

Toyota Avanza

ये भी पढ़िए- Mahindra Thar करेगी फिर से पलटवार New Bolero SUV और Scorpio N को चटाएगी धूल, धाकड़ फीचर्स और डिसेंट लुक, जानिए

Toyota की ये सबसे सस्ती कार Avanza का गुड लुकिंग लुक पर शानदार फीचर्स जो Ertiga और Innova में नहीं मिलेगा (This cheapest car from Toyota Avanza looks good but has great features that will not be found in Ertiga and Innova)

अपकमिंग अवांजा एमपीवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अवांजा में बेहतर केबिन स्पेस, लंबा व्हीलबेस, नया फ्रंट लुक, स्लिम एलईडी हेडलैंप्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो।

gallery new car mobil123 toyota avanza g mpv indonesia 9575306 fVW1FrDGkKzSfolugQMpyX

Toyota Avanza

Toyota Avanza में मिलेंगे शानदार न्यू स्मार्ट फीचर्स (Great new smart features to be found in Toyota Avanza)

Toyota Avanza में मिलेंगे एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular